Rose Day AI Image Kaise Banaye: आज के दिन में AI Image ट्रेंडिंग में चल रही है। आप यूट्यूब का शॉर्ट्स खोलें, या फिर इंस्टाग्राम का रील हर जगह AI Image देखने को मिलेगा। इसलिए क्या आपने कभी सोचा है कि ये सारे इमेजें कैसे बनती हैं और आप भी बना सकते हैं? AI Image बनाने के लिए तो बहुत सारे प्लेटफॉर्म हैं, लेकिन उनमें से Bing AI Image Creator एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो किसी भी तरह का AI Image बना सकता है। इसकी मदद से आप कोई भी और कैसा भी इमेज जेनेरेट करवा सकते हैं, जैसा कि Rose Day AI Image Kaise Banaye।
आज हमलोग बात करने वाला है Rose Day AI Image Kaise Banaye के बारे में। जैसा कि हम जानते हैं, कि फरवरी का महीना आ गया है और बहुत सारे ऐसे कपल और गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हैं जो अपने नाम से AI Image बनवाते हैं। इसके लिए आपको Bing AI Image Creator जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करके आप अपने और अपनी गर्लफ्रेंड का AI Image बनवा सकते हैं। तो, कैसे करें Rose Day AI Image Kaise Banaye, इसके बारे में आगे पढ़े और नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करें ताकि आगे बढ़कर कोई भी दिक्कत ना हो।
Rose Day AI Image Kaise Banaye
अगर आप भी Rose Day पर 3D AI Image Generate करवाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको कोई भी ब्राउज़र खोल लेना है।
- उसके बाद सर्च बार पर जाकर Bing AI Image Creator सर्च करनी है।
3.सबसे पहले नंबर पर एक वेबसाइट आएगी, जिसको आपको क्लिक कर देना है।
4.आप Bing वेबसाइट के होम पेज पर चला जाइएगा।
5.आप Bing वेबसाइट के होम पेज पर चला जाइएगा।
- आपको एक प्रॉम्प्ट लिखने का बॉक्स मिलेगा, जहां पर आप कुछ भी टाइप करके इमेज बना सकते हैं।
- आपको “Join & Create” का ऑप्शन दिखेगा, जहां पर आपको क्लिक कर देना है।
Rose Day AI Image Kaise Banaye..
- अगर आपके पास माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट है तो आप डायरेक्ट लॉगिन कर सकते हैं, अगर नहीं है तो आपको “Create One” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी को डालनी है।
- आपसे मांग के सारी डिटेल्स को भर देनी है।
- डीटेल्स भरने के बाद, आपको एक पजल सॉल्व करनी होती है।
- इंस्ट्रक्शन के अनुसार, आपको पजल को सॉल्व कर लेनी है। उसके बाद, आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा।
- अब आपको फिर से होम पेज पर चलना है और दिए गए प्रॉम्प्ट को डालना है।
- एक बात का ध्यान रहेगी – प्रॉम्प्ट में अपने नाम को और अपने गर्लफ्रेंड का नाम को बदल लें।
Rose Day AI Image Kaise Banaye
Prompt- A boy is giving rose to his girlfriend in proposal style in front of a white wall and the room is decorated with roses and “happy rose day ” is written on the wall. the boy is wearing a shirt “i love soni” written on his back, 3d illustration
“Promt” को डालने के बाद, आपको “Create” का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
“Create” पर क्लिक करते ही, नीचे आपको ढेर सारी आपके और आपकी गर्लफ्रेंड के नाम से AI Image जनरेट हो जाएंगे।
हम उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल(Rose Day AI Image Kaise Banaye) आपको पसंद आई होगी| अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिए से जुड़े रहे |
ALSO READ : HP Envy x360 Laptop Best Price in India: HP ने लाया है Content Creator के लिए बजट लैपटॉप, आइये जानते है