Ghazal singer passes-away Pankaj udhas death : जमींदार घराने के पंकज उधास की पहली कमाई थी सिर्फ 51 रुपए, अपने बड़े भाई को देखकर बने सबसे मशहूर गायक

Ghazal singer passes-away Pankaj udhas death
Ghazal singer passes-away Pankaj udhas death

Ghazal singer passes-away Pankaj udhas death : गजल गायक पंकज उधास नहीं रहे हमारे बीच 72 साल की उम्र में गायक ने आखिरी सांस ली है । पंकज उधास जी के निधन से उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है | चिट्ठी आई है के गाने से उन्होंने दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। पंकज उधास ने राजकोट से मुंबई तक का सफर कैसे तय किया और कैसे सिनेमा के मशहूर गजल बादशाह बनें, आइये आपको बताते हैं-

करीब चार दशक तक अपनी जादुई आवाज से लाखों लोगों के दिलों को जीतने वाले गजल गायक पंकज उधास अब नहीं रहे हैं लंबी बीमारी के बाद पंकज जी ने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली परिवार में एक स्टेटमेंट में जारी कर दुखद जानकारी दी है|

गजल की दुनिया में अपना सिक्का चलाने वाले पंकज जी का निधन म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी छति है उन्होंने कारीब 36 सालों तक अपनी आवाज़ से इंडस्ट्री को कई सदाबहार गाने भी दिए हैं। जमींदार परिवार से ताल्लुक रखने वाले पंकज जी कैसे एक कामयाब गायक बने? आपको इनकी कहानी से रूबरू करवाते हैं|

Ghazal singer passes-away Pankaj udhas death : जमीदार थे पिता

Ghazal singer passes-away Pankaj udhas death
Ghazal singer passes-away Pankaj udhas death

1951 को जेतपुर में जन्मे पंकज जी का जन्म एक जमींदार परिवार से ताल्लुक रखने वाले परिवार में हुआ वह तीन भाइयों में से सबसे छोटे थे उनके बड़े भाई मनहर उधास संगीत जगत के जाने-माने गायक थे उनके एक और भाई निर्मल उधास भी थे जो कि वह भी जाने माने गायक थे पंकज जी को अपने बड़े भाई मनहर से गायिकी में आने का चस्का लगा था|

पहली बार सिर्फ मिले थे 51 रुपए:

जब मनहर जी एक स्टेज परफॉर्मर हुआ करते थे तब पंकज जी सिर्फ 5 साल के थे। भाई को गाता देख उन्हें भी गायक बनने की इच्छा जागी और फिर इनके पिता ने इन्हें भी म्यूजिक इंस्टिट्यूट में डाल दिया। और साल 1962 में इंडो चीन युद्ध के दौरान पंकज जी ने अपना पहला स्टेज परफॉर्मेंस दिया था। उन्होंने गया था ए मेरे वतन के लोगों पंकज जी के इस गाने को उसे वक्त इतना पसंद किया गया कि लोगों ने इन्हें 51 रुपए भेंट के तौर पर दिया था|

परफॉर्मेंस के दौरान पंकज जी अपने संगीत को और निखार देने के लिए संगीत नृत्य अकादमी से तालीम भी हासिल कर रहे थे वहां 4 साल तक पढ़ाई भी करी साथ-साथ पंकज जी ने अपनी पढ़ाई भी पूरी करी और कॉलेज प्रोग्राम में वह गाना भी गाया करते थे |

संघर्षों से कर चले गए थे कनाडा:

Ghazal singer passes-away Pankaj udhas death
Ghazal singer passes-away Pankaj udhas death

पढ़ाई पूरी करने के बाद पंकज जी ने जब बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया तो बड़े-बड़े डूरंडहरों जैसे मोहम्मद रफी किशोर कुमार और मुकेश जी पहले से ही इंडस्ट्री पर राज करते थे उन्हें अवसर नहीं मिल पा रहा था जब प्लेबैक सिंगिंग में बात नहीं बनी तो पंकज जी ने गजल में हाथ जमाया और उर्दू सीखी कहा जाता है कि करीब 4 साल तक गजल में संघर्ष से हार कर वह कनाडा में शिफ्ट हो गए थे वहां कुछ स्टेज परफॉर्मेंस से मिली कामयाबी के बाद वह दोबारा फिर से भारत आ गए और फिर से उन्होंने अपनी इस जर्नी को शुरू किया। फिर साल 1980 में पंकज जी ने फिल्म आहट से गजल गायक का अपना करियर शुरू किया था|

उनकी गायकी में था भरपूर नशा:

इनकी आवाज में एक ठहराव और मिठास थी जो हर एक लाइन में जान भर देती थी यही वजह है कि उनके ज्यादातर गाने उन्होंने रोमांटिक गानों से लेकर दर्द भरे समेत हर तरह का गाना गया है|

अवार्ड:

  • पंकज जी ने अपने बेहतरीन गानों के दम पर कई सारे अवार्ड भी अपने नाम किए हैं-
  • पद्मश्री 2006
  • ग़ालिब अवार्ड 2013
  • संगीत नाटक अकादमी अवार्ड
  • फिल्मफेयर अवार्ड (बेस्ट प्लेबैक सिंगर)

For More Update : Join Our Telegram Group ALSO READ : AP Inter Hall Ticket 23 Feb 2024 : आंध्र प्रदेश इंटर के एडमिट कार्ड जारी यहां से करें डाउनलोड ALSO READ : Ind vs Eng akashdeep test debut against England 4th Test : आकाशदीप का संघर्ष- पिता और भाई को खोने का दुख, टेस्ट डेब्यू खेलकर चमकाई अपनी किस्मत ALSO READ : Rakul-Jackky Bhagnani Wedding 21 Feb 2024 : पैपराजी ने रकुल प्रीत सिंह को खुलेआम बोल दी ऐसी बात, शर्म से लाल हुईं जैकी की दुल्हनिया ALSO READ : Munawar faruqui attacked by bigg boss 17 contestant anurag Called him womanizer : बाबू भैया उर्फ़ अनुराग डोभाल ने बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी पर किया हमला, कहा- ‘धर्म के नाम पर तू लड़कियों

Ghazal singer passes-away Pankaj udhas death : जमींदार घराने के पंकज उधास की पहली कमाई थी सिर्फ 51 रुपए, अपने बड़े भाई को देखकर बने सबसे मशहूर गायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top