Nothing Phone 2a Launch Date : Nothing phone 2a भारतीय बाजार में आ चुका है इस बीच कंपनी ने अपने नेतृत्व में कुछ बदलाव किए हैं, और युधिष्ठिर सिंह को एचआर हेड नियुक्त किया गया है| नथिंग समय के साथ बहुत सारे बदलाव कर रहा है इसी क्रम में कंपनी ने एचआर हेड के रूप में युधिष्ठिर सिंह को नियुक्त कर लिया है यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है
जब कंपनी ने अपने लीड्स में बदलाव किया है , जबकि इससे पहले भी कई बार ऐसे ही बदलाव हो चुके हैं, हाल ही में नथिंग की तरफ से फोन 2a लॉन्च किया गया है और इसी क्रम में एक बार फिर बदलाव भी किया गया है|
नथिंग ने भारत की टेलीकॉम मार्केट में अपने पैर जमाने के लिए मिड बजट सेगमेंट में यह नया स्मार्टफोन को लांच किया है और इसमें कई शानदार बेहतरीन फीचर्स भी आपको मिलेंगे, सिंह ने इस मौके पर कहा है
कि मैं नथिंग का हिस्सा बनने के बाद काफी उत्साहित और खुश हूं और मैं उनके हर गैजेट का प्रशंसक रहा हूं यही वजह है कि अब कंपनी के साथ मेरी नई यात्रा शुरू हो रही है| इसकी मदद से हम ब्रांड को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाएंगे|
Nothing Phone 2a Launch Date : डिजाइन की चर्चा:
फोन के डिजाइन की चर्चा मार्केट में बड़ी तेजी से हो रही है इसमें आपको कहीं शानदार बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे बैक पैनल की बात करें तो इस बार कंपनी ने अपने काफी बदलाव भी किए हैं, सबसे बड़ी बात यह है कि यह काफी लाइट वेट है, और साथ ही कैमरा सेटअप में भी बदलाव किया गया है ऐसे में आपके लिए यह काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है कि आप एक हल्का और बेहतरीन फोन लें, लेकिन खासकर ऐसे यूजर्स के लिए जो कम बजट में कोई अच्छे फीचर्स वाला फोन सर्च कर रहे हैं|
अभी यूजर्स को इस फोन पर भार डिस्काउंट भी दिया जाएगा यू तो इसे खरीदने के लिए आपको 24000 तो खर्च करने ही पड़ेंगे लेकिन अभी इस फोन को डिस्काउंट के बाद आप ₹20000 तक की कीमत को दे सकते हैं, स्पीड को लेकर भी आपको ज्यादा विचार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसकी स्पीड पर भी कंपनी ने काफी काम किया है और यही वजह है की स्पीड काफी अच्छी मिल रही है|
5 मार्च को होगी लॉन्चिंग ,जाने क्या होगा खास?
नथिंग फोन 2a स्मार्टफोन का इंतजार अब खत्म हो चुका है | फोन की लॉन्चिंग 5 मार्च 2024 की शाम 5:00 बजे हो चुकी है, फोन ग्लोबल लॉन्च के साथ-साथ भारत में भी दस्तक दे चुका है, यह फ़ोन काफी खास है, यह पहला मेड इन इंडिया नथिंग स्मार्टफोन है, साथ ही इस बार नथिंग इवेंट इंडिया में ही हो रहा है, इस खास इवेंट पर नथिंग फोन के साथ नथिंग नेकबंद प्रो और नथिंग बडस् को भी लॉन्च किया जाएगा|
नथिंग फोन 2a की डिजाइन नथिंग फोन 1 से काफी अलग है, और साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग ,फोन में राइट साइड पावर बटन दिया गया है जबकि वॉल्यूम बटन लेफ्ट साइड दिए गए हैं|
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह तकनीकी जगत से जुड़ा हुआ आर्टिकल, आप कॉमेंट करके हमें जरूर बताए.
For More Update: Join Our Telegram Group
ALSO READ : Dune 2 Movie Sequel 2024 : 40 साल बाद आया ‘ड्यून’ का सीक्वल, जानिए कब और कहां देखें
ALSO READ : Hand transplant in Ganga Ram Hosipital : अपने दोनों हाथों को खोने के बाद भी पेंटर,अब फिर से थाम सकेगा ब्रश