OnePlus Watch 2 Launch Date & Price : जानी मानी कंपनी OnePlus अब अपनी OnePlus Watch 2 को भारतीय मार्केट में जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इसे BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिससे यह पता चलता है कि यह वॉच जल्द ही कंपनी द्वारा लॉन्च की जा सकती है
OnePlus कंपनी की यह न्यू OnePlus Watch 2 को जल्द ही भारत के मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। यह OnePlus Watch की सक्सेसर होगी।इस OnePlus Watch 2 को कंपनी द्वारा कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी अभी किसी को नहीं दी गई है। लेकिन इस वाच के कुछ फीचर्स लीक हुए हैं। इस वाच को ऑनलाइन BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इस OnePlus Watch 2 का मॉडल नंबर OPWWE231 यह दिखाया गया है। लिस्टिंग के आधार से पता चलता है कि इस स्मार्टवॉच में कस्टम RTOS प्लेटफॉर्म समेत कुछ अच्छे और बहेतरीन अपग्रेड दिए जा सकते हैं।
OnePlus Watch 2 Launch Date & Price : Features
हमारे सूत्रों के मुताबिक और कुछ रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है की , OnePlus Watch 2 को साल 2024 में कंपनी द्वारा लॉन्च किया जा सकता है। इस बहेतरीन वॉच को कंपनी के नेक्सट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज OnePlus 12 के साथ पेश किए जाने की सम्भावना है।आप लोगो को बता दे की इस स्मार्टवॉच का डिस्प्ले राउंड होने वाला है। इस OnePlus Watch 2 में OnePlus Watch की तुलना में कुछ अहम और बहेतरीन अपग्रेड कंपनी द्वारा दिए जा सकते हैं। जैसे की इसके पिछले मॉडल की तरह इस नई स्मार्टवॉच में भी कस्टम RTOS प्लेटफॉर्म दिए जाने की आकांशा है।
हमारे सूत्रों की माने तो और रिपोर्ट्स के आधार पे ऐसा कहा जा सकता है कि यह स्मार्टवॉच बेहतर हेल्थ फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट मे आ सकती है। साथ ही मे हमे इस वाच मे कई और बहेतरीन अपग्रेडेड फीचर्स भी दिए जा सकते हैं, जो इस वाच को दूसरी वॉचेज से अलग बनाएंगा। इसमें हमे कई ट्रैकिंग फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। इस वाच को एंड्रॉइड और iOS कंपेटिबिलिटी के साथ पेश किया जा सकता है।
OnePlus Watch 2 Launch Date & Price : Details
इस वाच की कीमत भारतीय बाज़ार मे लग भग 16,999 रुपए हो सकती है। इसे आप लोग मिडनाइट ब्लैक और मूनलाइट सिल्वर कलर में खरीद सकते है। इस वाच को Cobalt लिमिटेड एडिशन को भी पेश किया जा चूका है। इस वॉच में डस्ट और पानी के छीटों से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। साथ ही इस वाच मे हमे 5ATM वॉटर रेस्सिटेंट देखने मिलता है। इस वॉच में 405 एमएएच की बैटरी भी दी हुई है। यह स्मार्ट वाच वार्प चार्ज फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। यह वाच ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और बेइदोउ जैसे कनेक्टिविटी विकल्पो के साथ आती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)
ALSO READ : Kinetic Green E Luna Rate In India: क्या इतने कीमत मे आएगी लूना ₹69,990 आईये जानते है