Samsung Galaxy Ring MWC 2024 : 2024 में सैमसंग गैलेक्सी रिंग को अनवील कर दिया गया है साथ ही इस रिंग के कुछ फीचर्स से भी पर्दा हट गया है Samsung Galaxy रिंग यूजर्स के हार्ट रेट को ट्रैक कर सकेंगे साथ ही यह रेस्पिरेट्री रेट की भी जानकारी देती है इसकी मदद से यूजर्स अपनी स्लिप को मॉनिटर कर सकते हैं और यह भी देख सकते हैं कि उन्होंने अच्छे से नींद कंपलीट की है या नहीं| तो आईए जानते हैं इस पूरी डिटेल के बारे में….
26 फरवरी से बार्सिलोना में शुरू होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के ट्रेड शो में सैमसंग ने अपनी पहली स्मार्टफोन रिंग को शोकेस करने की पुष्टि कर दी है यह स्मार्ट रिंग तीन कलर वेरिएंट और अलग-अलग साइज में पेश की जा सकती है | सैमसंग के द्वारा यह भी कहा गया है कि इस इवेंट में उसके पोर्टफोलियो में AI suit भी जोड़ा जाएगा|
MWC 2024 के शुरुआत के साथ ही सैमसंग ने अपनी रिंग को पेश कर दिया है इस रिंग का नाम सैमसंग गैलेक्सी रिंग है हालांकि कंपनी ने फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइसिंग की डिटेल्स नहीं दी है लेकिन इसकी कुछ जानकारी सामने आ गई हैं-
इस स्मार्ट रिंग में कंपनी हेल्थ फीचर्स पर खास फोकस कर रही है उम्मीद है कि इसमें 24 * 7 हार्ट रेट मॉनिटर और स्लिप मॉनिटरिंग ट्रैक्टर मॉनिटरिंग और कई सारे आधुनिक फिटनेस ट्रैकिंग वाले फीचर्स देखने को मिलेंगे|
सैमसंग ने अपने न्यूज़ रूम के माध्यम से अपकमिंग स्मार्ट रिंग के बारे में यह जानकारी दी है कि कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा है कि गैलेक्सी रिंग को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में पहली बार शोकेस किया जाएगा हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा अभी नहीं किया है लेकिन सैमसंग ने एक बयान में यह जारी किया है कि वह फैक्टर के रूप में पेश किया जाएगा सैमसंग हेल्थ प्लेटफार्म से जुड़ा होगा और इसे सैमसंग हेल्थ का नाम भी दिया गया है|
MWC 2024 एक टेक इवेंट है इस दौरान दुनिया भर के कई ब्रांड आते हैं और अपने-अपने प्रोडक्ट को पेश करते हैं जैसे कि यहां पर Lenovo कंपनी ने अपना ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले वाला लैपटॉप लॉन्च किया है और इस लैपटॉप की स्क्रीन के आर पार भी देखा जा सकता है साथ ही कीबोर्ड वाला पैनल भी एक डिस्प्ले है जिस पर बटन को लेजर द्वारा प्रोजेक्ट किया जा सकता है और स्केच पैड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है|
सैमसंग के यूजर्स हार्ट रेट को ट्रैक कर सकेंगे साथ ही यह भी जानकारी पा सकेंगे की रेस्पिरेट्री रेट क्या चल रहा है रिंग आसानी से आपको यह भी बताएगी कि आपकी नींद अच्छे से पूरी हुई भी है या नहीं|
Samsung Galaxy Ring MWC 2024 : सैमसंग हेल्थ एप
सैमसंग की यह रिंग आपको (Vitality) विटालिटी स्कोर देगी जिसके लिए यह फिजिकल और मेंटल रीडीनेस को देखेगी और प्रोडक्टिविटी को चेक करेगी और इस चीज को आप सैमसंग के हेल्थ एप के जरिए देख सकेंगे |
कब होगी लॉन्च:
South Korean पब्लिकेशन ने कुछ बैटरी डिटेल्स को शेयर किया है जिसमें गैलेक्सी रिंग में 5 से 9 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी, और साइज 5 से 13 नंबर में आएगी और बड़े साइज में बड़ी बैट्री सेल्स का इस्तेमाल किया जाएगा , ऐसी छोटी साइज की रिंग में बैटरी बैकअप कम मिलेगा|
For More Update : Join Our Telegram Group
ALSO READ : SSC one time registration (otr) 2024 Form : कैसे करें वन टाइम रजिस्ट्रेशन? देखिए फॉर्म भरने के नियम