Shree Karni Fabcom IPO 2024 : ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है यह आईपीओ, जाने जीएमपी प्राइस के साथ पूरी डिटेल क्या है?

Shree Karni Fabcom IPO 2024

Shree Karni Fabcom IPO 2024 : आईपीओ का ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन दिखाई दे रहा है जबकि इसके खुलने से पहले ही निवेशकों को 143% का मुनाफा हो सकता है और आज की इस आर्टिकल में हम श्री करणी फबकॉम आईपीओ जीएमपी, प्राइस बैंड ,लॉट साइज, अलॉटमेंट लिस्टिंग इन सभी चीजों के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे…

Shree Karni Fabcom IPO 2024 : आईपीओ

अगर आप भी किसी आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो यह आपके बड़े की काम की खबर हो सकती है| कल से एक और कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है जिसका नाम है

श्री करणी फबकॉम लिमिटेड, यह अपनी आईपीओ 6 मार्च,2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए लेकर आएगी जो की 11 मार्च 2024 तक चलेगी| श्री करणी फबकॉम् का आईपीओ 42.49 करोड रुपए का बुक लिस्ट इश्यू है| और यह इश्यू प्राइस पूरी तरह से 18.72 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है |

प्राइस बैंड और लोट साइज:

Shree Karni Fabcom IPO 2024

श्री करणी के शेयरों कि फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है और इसका आईपीओ का प्राइस बैंड 220 रुपए से 227 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है और श्री करणी का आईपीओ का लोट साइज ₹600 का शेयर है ,और निवेशक उसके गुणको में भी बोली लगा सकते हैं

इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों को कम से कम 136200 रुपए का निवेश करना होगा, HNI के लिए न्यूनतम लोट साइज निवेश दो लोट है जिसकी राशि 272400 रुपए है|

अलोटमेंट:

इस कंपनी के आईपीओ के लिए आवंटन मंगलवार 12 मार्च 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद की जा रही है| होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड श्री करणी फबकॉम् आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है

जबकि मांस सर्विसेज लिमिटेड इश्यू का रजिस्टरार है, श्री करणी के आईपीओ के बाजार निर्माता एमएलबी स्टॉक ब्रॉकिंग है, इस कंपनी के एंकर निवेशकों से 9 करोड रुपए जुटाए हैं|

लिस्टिंग:

इस कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग गुरुवार 14 मार्च 2024 को तय की गई है , इसके IPO NSE पर सूचीबद्ध होगा ,फेबकॉम आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है|

कंपनी के प्रमोटर्स:

मनोज कुमार करनानी ,राधेश्याम दगा ,राजीव लखोटिया और राजकुमार अग्रवाल कंपनी के प्रमोटर्स हैं| प्रमोटर्स की वर्तमान में कंपनी में हिस्सेदारी 96.6% है आईपीओ के बाद यह घटकर 70.07% रह जाएगी और आईपीओ में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स बायर्स के लिए 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर के लिए और 15% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा जाएगा|

श्री करणी फैबकॉम आईपीओ जीएमपी:

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ आज ग्रे मार्केट में 325 रुपए के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है जो की इश्यू प्राइस से अधिक है और ग्रे मार्केट प्रीमियम की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की लिस्टिंग 552 रुपए पर हो सकती है यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 143% का मुनाफा हो सकता है|

कंपनी के बारे में:

Shree Karni Fabcom IPO 2024

यह कंपनी की स्थापना मार्च 2018 में हुई थी और यह मेडिकल अर्क सपोर्ट कुर्सियां जूते और परिधान जैसे उद्योगों के लिए अनुकूलित बना हुआ है और बुने हुए कपड़ों का निर्माण भी करता है| उनके प्रोडक्शन प्रक्रिया yarn के खरीद से शुरू होती है और इसमें बुनाई, कोटिंग, प्रिंटिंग और फिनिशिंग भी शामिल होती है|

जिसके परिणाम स्वरुप बुने हुए कपड़े उनके ग्राहकों की अनुकूलित विशेषताओं को पूरा करने के लिए तैयार किए जाते हैं| बुने हुए कपड़े, लोपित कपड़े और 100% पॉलिएस्टर में विशेषज्ञता वे विशेष तकनीकी वस्त्रो का उत्पादन करने के लिए yarn लाल एक्रेलिक और कोटिंग रसायनों का स्रोत बनाते हैं|

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)

ALSO READ : Koura Fine Diamond Jewellery IPO 2024 : आज से खुल रहा है आईपीओ, प्राइस बैंड ₹55 प्रति शेयर

ALSO READ : PM Vishwakarma Yojana 2024: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आखिर कौन ले सकता है इसका पूर्ण लाभ

ALSO READ : Ye Vatan Mere Vatan Teaser Out : देश की आजादी के लिए लड़तीं सारा अली खान, इस दिन OTT पर लगाएंगी ‘करो या मरो’ की ललकार

ALSO READ : Indian Idol 14 Winner : वैभव गुप्ता ने जीता इंडियन आइडल 14 का खिताब, ट्रॉफी के साथ जीती शानदार कार

ALSO READ : iPhone 16 series Details leaked : लान्चिंग से पहले ही लीक हुईं iPhone 16 Series की डिटेल्स! प्राइस से फीचर्स तक, जाने सभी डिटेल्स

Shree Karni Fabcom IPO 2024 : ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है यह आईपीओ, जाने जीएमपी प्राइस के साथ पूरी डिटेल क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top