Paytm Payment Bank gets 15 days relaxation through RBI : पेटीएम पेमेंट्स बैंकों को मिली आरबीआई से सबसे बड़ी राहत ,15 मार्च तक का मिला समय

Paytm Payment Bank gets 15 days relaxation through
Paytm Payment Bank gets 15 days relaxation through

Paytm Payment Bank gets 15 days relaxation through RBI : दोस्तों, केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंकों को बड़ी राहत दे दी है, पेटीएम पेमेंट्स बैंकों पर 29 फरवरी से शुरू हो रहे बैंक की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है पेटीएम के डिपॉजिट ट्रांजैक्शन पर अब यह बंदिशे 15 मार्च से शुरू होगी| आरबीआई ने शुक्रवार यानी 16 फरवरी को एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए यह जानकारी दी है|

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंकों के ग्राहकों को बड़ी राहत दी है| हालाँकि की पेटीएम को लेकर किसी तरह के बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी से लग रही रोक की सीमा को आगे 15 मार्च कर दिया गया है|

पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अनियमिताएं मिलने के बाद आरबीआई ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट बैंक की सभी सुविधाओं पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था|

Paytm Payment Bank gets 15 days relaxation through RBI : आरबीआई के फैसले में संशोधन:

Paytm Payment Bank gets 15 days relaxation through

Paytm Payment Bank gets 15 days relaxation through शुक्रवार को आरबीआई ने एक तरफ पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर अपने नए दिशा निर्देश जारी किए जो इस बारे में 31 जनवरी 2024 को जारी दिशा निर्देश का स्थान लेगा तो इसके दूसरी तरफ ग्राहकों की सहूलियत के लिए एक FAQ भी जारी किया है|

इसके साथ ही आरबीआई ने ग्राहकों को यह सुझाव दिया है कि अगर वह इस बैंक के खाते में अपनी सैलरी लेते हैं या इससे ऑटोमेटिक भुगतान करते हैं या सरकार की स्कीमों की कोई सुविधा लेते हैं तो उसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करें |क्योंकि 15 मार्च 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के खाते से युक्त सारी सुविधाएं नहीं ली जा सकेंगे|

इसमें साफ कहा गया है कि 15 मार्च 2024 के बाद भी अगर इस बैंक के खाते में ग्राहकों के पैसे हैं तो वह इसका इस्तेमाल कार्ड या दूसरे तरीके से नहीं कर सकेंगे यह सुविधा तब तक रहेगी जब तक खाते के पैसे खत्म नहीं हो जाते| एसबीआई ने ग्राहकों को सचेत भी किया है कि अगर इस खाते को किसी सुविधा जैसे वेतन ट्रांसफर या सब्सिडी ट्रांसफर आदि से जोड़कर रखा गया तो इसमें बदलाव कर ले|

@ANI

RBI gives 15-day relaxation to Paytm, extends the date to 15th March from the earlier stipulated timeline of February 29, 2024.

Paytm Payment Bank gets 15 days relaxation through RBI : आरबीआई ने क्यों लगाई रोक ?

Paytm Payment Bank gets 15 days relaxation through
Paytm Payment Bank gets 15 days relaxation through

आरबीआई ने बताया कि पेटीएम पेमेंट बैंक पर बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 35 या के तहत कार्रवाई की गई है| केंद्रीय बैंक ने यह भी जारी किया कि ग्राहकों के हितों का ध्यान रखते हुए कुछ और समय मिल रहा है|

15 मार्च के बाद भी जारी रहेगी यह सेवाएं:Paytm Payment Bank gets 15 days relaxation through

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 15 मार्च के बाद भले ही ट्रांजैक्शन पर रोक लग जाएगी | अगर किसी यूज़र का पेमेंट बैंक अकाउंट में कोई रिफंड, कैशबैक, ब्याज या फिर पार्टनर बैंक से स्वीप- इन ट्रांजेक्शन को अनुमति रहेगी वहीं ग्राहक 15 मार्च के बाद भी अपने अकाउंट से बैलेंस की निकासी कर पाएंगे|

दोस्तों आशा करता हूं कि आपको हमारा लेख पसंद आया होगा आज के हमारे इस लेख पर दी गई जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ऐसे कई सारे अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को जरूर फॉलो करें, हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य ज्वॉइन करें धन्यवाद |

ALSO READ : 5 states account for 69 percent of the total aum of the mutual fund : म्युचुअल फंड के कुल एयूएम के कुल पांच राज्यों में 69% की हिस्सेदारी

ALSO READ : India needs to grow fast at 7 to 8 percent annually to become developed 2047 : अगर भारत को विकसित देश बनाना है 2047 तक तो, आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने कह दी यह बड़ी बात, आइये जानते हैं

ALSO READ : MSP of wheat and paddy increased by Rs 800 in 10 years : 10 सालों में सबसे ज्यादा बड़ी गेहूं और धान की ₹800 की एमएसपी कृषि बजट भी 5 गुना बढ़ा, आईए जानते हैं क्या है इसमें

Paytm Payment Bank gets 15 days relaxation through RBI : पेटीएम पेमेंट्स बैंकों को मिली आरबीआई से सबसे बड़ी राहत ,15 मार्च तक का मिला समय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top