Paytm Payment Bank gets 15 days relaxation through RBI : दोस्तों, केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंकों को बड़ी राहत दे दी है, पेटीएम पेमेंट्स बैंकों पर 29 फरवरी से शुरू हो रहे बैंक की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है पेटीएम के डिपॉजिट ट्रांजैक्शन पर अब यह बंदिशे 15 मार्च से शुरू होगी| आरबीआई ने शुक्रवार यानी 16 फरवरी को एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए यह जानकारी दी है|
आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंकों के ग्राहकों को बड़ी राहत दी है| हालाँकि की पेटीएम को लेकर किसी तरह के बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी से लग रही रोक की सीमा को आगे 15 मार्च कर दिया गया है|
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अनियमिताएं मिलने के बाद आरबीआई ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट बैंक की सभी सुविधाओं पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था|
Paytm Payment Bank gets 15 days relaxation through RBI : आरबीआई के फैसले में संशोधन:
Paytm Payment Bank gets 15 days relaxation through शुक्रवार को आरबीआई ने एक तरफ पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर अपने नए दिशा निर्देश जारी किए जो इस बारे में 31 जनवरी 2024 को जारी दिशा निर्देश का स्थान लेगा तो इसके दूसरी तरफ ग्राहकों की सहूलियत के लिए एक FAQ भी जारी किया है|
इसके साथ ही आरबीआई ने ग्राहकों को यह सुझाव दिया है कि अगर वह इस बैंक के खाते में अपनी सैलरी लेते हैं या इससे ऑटोमेटिक भुगतान करते हैं या सरकार की स्कीमों की कोई सुविधा लेते हैं तो उसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करें |क्योंकि 15 मार्च 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के खाते से युक्त सारी सुविधाएं नहीं ली जा सकेंगे|
इसमें साफ कहा गया है कि 15 मार्च 2024 के बाद भी अगर इस बैंक के खाते में ग्राहकों के पैसे हैं तो वह इसका इस्तेमाल कार्ड या दूसरे तरीके से नहीं कर सकेंगे यह सुविधा तब तक रहेगी जब तक खाते के पैसे खत्म नहीं हो जाते| एसबीआई ने ग्राहकों को सचेत भी किया है कि अगर इस खाते को किसी सुविधा जैसे वेतन ट्रांसफर या सब्सिडी ट्रांसफर आदि से जोड़कर रखा गया तो इसमें बदलाव कर ले|
RBI gives 15-day relaxation to Paytm, extends the date to 15th March from the earlier stipulated timeline of February 29, 2024.
Paytm Payment Bank gets 15 days relaxation through RBI : आरबीआई ने क्यों लगाई रोक ?
आरबीआई ने बताया कि पेटीएम पेमेंट बैंक पर बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 35 या के तहत कार्रवाई की गई है| केंद्रीय बैंक ने यह भी जारी किया कि ग्राहकों के हितों का ध्यान रखते हुए कुछ और समय मिल रहा है|
15 मार्च के बाद भी जारी रहेगी यह सेवाएं:Paytm Payment Bank gets 15 days relaxation through
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 15 मार्च के बाद भले ही ट्रांजैक्शन पर रोक लग जाएगी | अगर किसी यूज़र का पेमेंट बैंक अकाउंट में कोई रिफंड, कैशबैक, ब्याज या फिर पार्टनर बैंक से स्वीप- इन ट्रांजेक्शन को अनुमति रहेगी वहीं ग्राहक 15 मार्च के बाद भी अपने अकाउंट से बैलेंस की निकासी कर पाएंगे|
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको हमारा लेख पसंद आया होगा आज के हमारे इस लेख पर दी गई जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ऐसे कई सारे अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को जरूर फॉलो करें, हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य ज्वॉइन करें धन्यवाद |