Vivo V30 5G Price in India : सीरीज हुई लॉन्च, लगे हैं 50 एमपी के चार कैमरे और दमदार 5000 mAh की बैटरी और जाने कितनी है कीमत?

Vivo V30 5G Price in India
Vivo V30 5G Price in India

Vivo V30 5G Price in India : वीवो ने अपने वी सीरीज में दो नए स्मार्टफोन निकाले है जो कि v30 और वो v30 प्रो 5G को लांच किया है दोनों ही फोन बहुत ही आकर्षक दिखते हैं और फीचर्स के साथ काफी दमदार हैं, प्रो वेरिएंट में 50 एमपी के चार अलग-अलग केमरे दिए हैं और इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए 5000 mah की बैटरी दी गई है | अब आईए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स :

Vivo V30 5G Price in India :नई सीरीज

Vivo V30 5G Price in India
Vivo V30 5G Price in India

वीवो ने अपनी नई स्मार्टफोन की सीरीज को लांच कर दिया है और इस सीरीज में दो हैंडसेट हैं, पहला है वीवो v30 और दूसरा है वीवो v30 प्रो, कंपनी ने इन दोनों को v29 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है लेटेस्ट फोंस में Zeiss ऑप्टिक्स का इस्तेमाल किया गया है|

कंपनी ने अपने V सीरीज में Zeiss क्लास का इस्तेमाल किया है और इससे पहले हमें यह ऑप्टिक्स सिर्फ कंपनी की क्सी रीज में देखने को मिलता था , अब जानते हैं v30 सीरीज में क्या-क्या खास चीजें हैं?

जाने कितनी है कीमत?

तीन कॉन्फ़िगरेशन के साथ इस फोन को लांच किया है और इसके बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM+128 जीबी स्टोरेज की कीमत 33999 है , वहीं दूसरी ओर 8GB RAM + 256 GB स्टोरेज का दाम 35999 और 12GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 37999 है|

क्या-क्या है स्पेसिफिकेशन?

Vivo V30 5G Price in India
Vivo V30 5G Price in India

वीवो v30 की सीरीज में 6.78 इंच का AMOLeD डिस्प्ले आया है और 120Hz रेफ्रेश रेट और 2800 Nits की पिक ब्राइटनेस के साथ है ,वेरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 GEn 3 का इस्तेमाल किया गया है यह वेरिएंट्र 12gb तक RAM और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ आया है|

वही वीवो v30 प्रो में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 80 8200 चिपसेट दिया है यह वेरिएंट 12 जीबी RAM + 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है दोनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर बेस्ट फनटच OS पर काम करते हैं, वीवो v30 5G में 50 एमपी+50 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है फ्रंट में भी कंपनी ने 50 एमपी का सेल्फी कैमरा दे रखा है|

वहीं वीवो v30 प्रो 5G में 50 एमपी+ 50 एमपी +50 एमपी का ट्रिपल रियर केमरा और 50 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया है और दोनों ही हैंडसेट इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं और इसमें पावर देने के लिए 5000 mah की बैटरी और 80 W की फास्ट चार्जिंग मिलती है|

कुछ खास अन्य चीज़े:

प्रो वेरिएंट को कंपनी ने दो स्पेसिफिक कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया है इसके 8GB रैम स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41999 है वहीं दूसरी ओर इसका 12gb रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 46999 में है और इन फोंस की सेल 14 मार्च को शुरू होगी, इन्हें आप फ्लिपकार्ट वीवो की आधिकारिक वेबसाइट ,विजय सेल्स और दूसरे रिटेलर से मंगवा सकते हैं|

For More Update: Join Our Telegram Group

ALSO READ : Dune 2 Movie Sequel 2024 : 40 साल बाद आया ‘ड्यून’ का सीक्वल, जानिए कब और कहां देखें

ALSO READ : Mahashivratri Isha 2024 : महाशिवरात्रि पर ‘एक रात शिव के साथ’, जानें सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन के आयोजन का शेड्यूल

ALSO READ : Hand transplant in Ganga Ram Hosipital : अपने दोनों हाथों को खोने के बाद भी पेंटर,अब फिर से थाम सकेगा ब्रश

ALSO READ : Shree Karni Fabcom IPO 2024 : ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है यह आईपीओ, जाने जीएमपी प्राइस के साथ पूरी डिटेल क्या है?

Vivo V30 5G Price in India : सीरीज हुई लॉन्च, लगे हैं 50 एमपी के चार कैमरे और दमदार 5000 mAh की बैटरी और जाने कितनी है कीमत?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top