Realme 12 Plus 5G Phone launch Date : दोस्तों, रियलमी 12 प्लस 5G लॉन्च हो चुका है शाहरुख खान फोन को लॉन्च कर चुके हैं, लॉन्चिंग मुंबई में हुई थी और कीमत ₹20000 से कम है, फीचर्स में सोनी OIS कैमरा है, और बिक्री आज से ही शुरू होगी, फोन में 5000 mah वाली बैटरी है और फोन में 50 एमपी का मेंन कैमरा सेंसर है रियलमी का नया स्मार्टफोन रियलमी 12 प्लस 5G यानी 6 मार्च 2024 को लॉन्च हो चुका है ,
फोन की लॉन्चिंग मुंबई में हुई थी और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फोन को एक्टर शाहरुख खान लॉन्च किए थे, क्योंकि शाहरुख खान रियलमी 12 प्लस 5G के ब्रांड एंबेसडर है और रियलमी 12 प्लस ₹20000 से कम कीमत वाला बेस्ट 5 स्मार्टफोन साबित हो सकता है या नहीं? आइये जानते हैं…
Realme 12 Plus 5G Phone launch Date : फीचर्स क्या-क्या है?
अगर फीचर्स की बात करें दोस्तों, तो रियल में 12 प्लस 5G में सोनी OIS का कैमरा दिया गया है जो की कंपनी का दावा है कि ₹20000 से कम कीमतों वाले फोन में जिसमें सोने का कैमरा दिया गया है , उस फोन में सुपीरियर एचडीआर और नाइटस्कोप सपोर्ट मिलेगा, फोन 2x इन सेंसर जूम सपोर्ट के साथ आया है और पांच डिजाइन में आया है फोन के बैक में प्रीमियम वेगन लेदर भी दिया गया है |
वही प्रोसेसर की बात करें तो फोन में मीडियाटेक 7050 5G चिपसेट दी गई है फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है और फोन में रेन वाटर स्मार्ट टच और स्क्रीन डिस्प्ले सेंसर सपोर्ट भी दिया गया है, इसके अलावा फोन की डिस्प्ले की क्वालिटी की बात करें तो फोन में अमोलेड डिस्पले सपोर्ट दिया गया है और फोन की बैटरी 5000 mah के साथ आ चुकी है जिसमें 67 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है|
कीमत:
8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज 18999 में
8GB RAM और 256 GB स्टोरेज 22999 में
रियलमी 12 प्लस 5G में 6.67 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गया दी गई है और फोन में 50 एमपी का मेन कैमरा सेंसर भी दिया गया है साथ ही 8 एमपी अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर भी दिया गया है इसके अलावा दो एमपी माइक्रो सेंसर भी दिया गया है, सेल्फी के लिए फोन में 16 एमपी कैमरा सेंसर भी दिया गया है|
दोस्तों, हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और ऐसे ही तकनीक की जगत से संबंधित ताजा अपडेट को देखने और पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट की ताजा खबरों को रोजाना पढ़ते रहें|
For More Update: Join Our Telegram Group
ALSO READ : Dune 2 Movie Sequel 2024 : 40 साल बाद आया ‘ड्यून’ का सीक्वल, जानिए कब और कहां देखें
ALSO READ : Hand transplant in Ganga Ram Hosipital : अपने दोनों हाथों को खोने के बाद भी पेंटर,अब फिर से थाम सकेगा ब्रश