Mahashivratri Isha 2024 : महाशिवरात्रि पर ‘एक रात शिव के साथ’, जानें सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन के आयोजन का शेड्यूल

Mahashivratri Isha 2024

Mahashivratri Isha 2024 : आपको बता दें कि ईशा फाउंडेशन का महाशिवरात्रि आयोजन देश-दुनिया में मशहूर है. इस साल भी सद्गुरु की मौजूदगी में भव्‍य महाशिवरात्रि आयोजन होने जा रहा है. इस महोत्‍सव का नामहै ‘एक रात शिव के साथ’ ।

आखिर कब है महाशिवरात्रि : महाशिवरात्रि पर्व देश भर के तमाम शिव मंदिरों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. फिर चाहे वह काशी विश्‍वनाथ मंदिर हो, उज्‍जैन का महाकालेश्‍वर मंदिर हो या फिर अन्‍य ज्‍योतिर्लिंग समेत तमाम शिव मंदिर. इसके अलावा महाशिवरात्रि का एक और आयोजन बहुत लोकप्रिय है,

वो है कोयंबटूर में ईशा योग केंद्र का महाशिवरात्रि महोत्‍सव. ईशा फाउंडेशन के संस्‍थापक सदगुरू जग्गी वासुदेव की मौजूदगी में होने वाले इस आयोजन में विभिन्‍न क्षेत्रों की कई मशहूर शख्सियतें हिस्‍सा लेती हैं. साथ ही लाइव टेलीकास्‍ट के जरिए देश-दुनिया से लाखों-करोड़ों लोग इस आध्‍यात्मिक कार्यक्रम से जुड़कर शिवमय होते हैं. ईशा फाउंडेशन के द्वारा परिसर में विशालकाय आदियोगी प्रतिमा बनवाई गई है, जिसके सामने यह आयोजन होता है.

Mahashivratri Isha 2024 : 8 मार्च की शाम से शुरू होगा महाशिवरात्रि महोत्‍सव

Mahashivratri Isha 2024

हर साल की तरह इस साल भी फाल्‍गुन मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च, शुक्रवार को है. ईशा योग केंद्र का महाशिवरात्रि आयोजन पूरी रात चलता है. अमूमन यह शाम को 6 बजे शुरू होता है और अगली सुबह 6 बजे तक चलता है.

सद्गुरु के इस महाशिवरात्रि महोत्सव का नाम ‘एक रात शिव के साथ’ है. महाशिवरात्रि का यह आयोजन संगीत, नृत्‍य, अध्‍यात्‍म का कमाल का संगम होता है. इस साल भी लोग ईशा फाउंडेशन के अंग ईशा योग केंद्र द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि महोत्‍सव में हिस्‍सा लेने के इच्‍छुक हैं. इसके लिए वे ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराके अपनी सीट बुक करवा रहे हैं, टिकट खरीद रहे हैं और महाशिवरात्रि उत्‍सव का शेड्यूल देख रहे हैं ।

ईशा योग केंद्र के महाशिवरात्रि 2024 कार्यक्रम का शेड्यूल :

Mahashivratri Isha 2024

आपको बता दें कि ईशा योग केंद्र पर महाशिवरात्रि उत्‍सव 8 मार्च की शाम 6 बजे शुरू होगा और सुबह 6 बजे तक चलेगा. इस पूरे कार्यक्रम की ऑनलाइन लाइवस्‍ट्रीमिंग की जाएगी. साथ ही इस कार्यक्रम को अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, मराठी समेत एक दर्शन से ज्‍यादा भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा. इस दौरान संगीत-नृत्‍य, ध्‍यान, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आदि होंगे.

पंच भूत आराधना – शाम 06.15 लिंग भैरवी महायात्रा – शाम 06.40 आदियोगी दिव्य दर्शन – शाम 07.15 सांस्कृतिक कार्यक्रम – शाम 07.40 सद्गुरु के साथ मध्य रात्रि ध्यान – रात 10.00 प्रसिद्ध कलाकारों की परफॉर्मेंस – देर रात 01.15 सद्गुरु प्रवचन – प्रात: 03.30 सांस्कृतिक कार्यक्रम – प्रात: 03.50 कार्यक्रम का समापन – प्रात: 05.45 महाशिवरात्रि का महत्व

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)

ALSO READ : Koura Fine Diamond Jewellery IPO 2024 : आज से खुल रहा है आईपीओ, प्राइस बैंड ₹55 प्रति शेयर

ALSO READ : PM Vishwakarma Yojana 2024: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आखिर कौन ले सकता है इसका पूर्ण लाभ

ALSO READ : Ye Vatan Mere Vatan Teaser Out : देश की आजादी के लिए लड़तीं सारा अली खान, इस दिन OTT पर लगाएंगी ‘करो या मरो’ की ललकार

ALSO READ : Indian Idol 14 Winner : वैभव गुप्ता ने जीता इंडियन आइडल 14 का खिताब, ट्रॉफी के साथ जीती शानदार कार

ALSO READ : iPhone 16 series Details leaked : लान्चिंग से पहले ही लीक हुईं iPhone 16 Series की डिटेल्स! प्राइस से फीचर्स तक, जाने सभी डिटेल्स

Mahashivratri Isha 2024 : महाशिवरात्रि पर ‘एक रात शिव के साथ’, जानें सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन के आयोजन का शेड्यूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top