iPhone 16 series Details leaked : लान्चिंग से पहले ही लीक हुईं iPhone 16 Series की डिटेल्स! प्राइस से फीचर्स तक, जाने सभी डिटेल्स

iPhone 16 Series Details
iPhone 16 Series Details

iPhone 16 series Details leaked : रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन की इस नई सीरीज को में एआई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ ही कैमरे में भी एक नया फीचर देखने को मिलेगा ।

iPhone 16 Series Details: लॉन्चिंग से पहले ही आईफोन 16 सीरीज को लेकर तमाम जानकारियां सामने आने लगी हैं. उम्मीद है कि हर साल की तरह एप्पल आईफोन 16 की इस नई सीरीज को सितंबर और दिसंबर के दौरान लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के साथ दो SE मॉडल भी लॉन्च कर सकती है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बार आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स की डिस्प्ले पहले मॉडल्स के मुकाबले बड़ी होगी ।

ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक उनके रिपोर्टर मार्क गुरमैन ने अपने न्यूजलेटर में आईफोन 16 की सीरीज को लेकर बताया कि आईफोन 16 का कैमरा वर्टिकल हो सकता है- ऐसा हम पहले आईफोन X में भी देख चुके हैं. उन्होंने बताया कि आईफोन 16 का डिस्प्ले पहले मॉडल्स के मुकाबले बड़ा हो सकता है. गुरमैन के मुताबिक, आईफोन 16 प्रो की डिस्प्ले का साइज 6.3 इंच हो सकता है तो वहीं आईफोन 16 प्रो मैक्स 6.9 इंच के साथ आपको मिल सकता है. साइज के अलावा आईफोन अपने ओवरऑल डिजाइन को पहले जैसा ही रख सकता है.

iPhone 16 Series Details कैमरे में आएगा नया फीचर

iPhone 16 Series Details
iPhone 16 Series Details

रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 15 के मॉडल्स में मौजूद एक्शन बटन को एप्पल स्टैंडराइज कर सकता है. अपनी नई सीरीज में कंपनी कैप्चर बटन डाल सकती है, जो कि फिजिकल कैमरा शटर को रिसेंबल करेगा. इसके अलावा कैमरे की बात करें तो आईफोन की इस नई सीरीज का कैमरा काफी बेहतर हो सकता है. फोन में एआई फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. इस बार आईफोन 16 सीरीज के कैमरे में एक नया फीचर देखने को मिल सकता है, जिसका नाम टेट्रा प्रिज्म है, जो कि कम लाइट में 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ बेहतर कैमरा क्वालिटी प्रदान करता है.

iPhone 16 सीरीज लेटेस्ट A-सीरीज चिप्स से लैस होगी, ये प्रोसेसर बेहतर स्पीड और लंबी बैटरी लाइफ ऑफर कर सकता है. कीमतों की बात करें तो रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 16 सीरीज की कीमतें बढ़ सकती है. पूरी सीरीज में 100 डॉलर की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. यानी पिछले मॉडल्स की तुलना में लगभग 10 हजार रुपये और महंगे लॉन्च हो सकते हैं.

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)

ALSO READ : Ratan Tata Success Mantra : रतन टाटा के सक्सेस मंत्र, आते हैं हर जगह काम

ALSO READ : CUET UG Exam 2024 :अब नहीं होगा CUET Exam, अध्यक्ष ने बताया कब जारी होगा नया शेड्यूल

ALSO READ : Radhika Anant Pre Wedding March 2024 : राधिका – अनंत के प्री वेडिंग में अंबानी परिवार के साथ झूमी रिहाना

ALSO READ : Kota Factory 3 Update 2024 : कोटा फैक्ट्री सीजन 3 की पहली झलक आई सामने , जीतू भैया नजर आए अलग अंदाज में

ALSO READ : SSC Sub Inspector in Delhi Police & CAPF 2024 : कर्मचारी चयन आयोग ने 4187 पदों पर निकाली भर्ती

iPhone 16 series Details leaked : लान्चिंग से पहले ही लीक हुईं iPhone 16 Series की डिटेल्स! प्राइस से फीचर्स तक, जाने सभी डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top