Radhika Anant Pre Wedding March 2024 : दुनिया भर की मशहूर रिकॉर्डिंग्स आर्टिस्ट में से एक रिहाना भी है । जिन्होंने पहली बार भारत में कांसर्ट किया । राधिका मरचेंट और अनंत अंबानी के प्री वेडिंग में रिहाना ने शानदार परफॉर्मेंस दिया । कांसर्ट के तुरंत बाद ही रिहाना भारत से रवाना हो गई । रामनगर एयरपोर्ट पर फ्री रिहाना ने अपने कंसर्ट का एक्सपीरियंस शेयर किया और उन्होंने कहा कि वह फिर से भारत आना चाहती हैं ।
राधिका मरचेंट और अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में देश-विदेश से कई नाम ही सितारे आए। 1 मार्च की शाम और भी रंगीन हो गई जब सिंगिंग सेशन रिहाना ने अपनी आवाज का जादू चलाया । वह पहली बार भारत में कंसर्ट कर रही थी वो भी राधिका और अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन में ।
राधिका मरचेंट और अनंत अंबानी के प्री वेडिंग के लिए हॉलीवुड सिंगर रिहाना गुरुवार को भारी लगे और अपने प्राइवेट इंस्ट्रूमेंट के साथ जामनगर पहुंची थी । रिहाना के स्वागत और सिक्योरिटी में अंबानी ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी । शुक्रवार की रात रिहाना ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से यादगार बना दिया।
Radhika Anant Pre Wedding March 2024 : जामनगर से निकली रिहाना
राधिका और अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन के तुरंत बाद ही वहां से निकल गई सुबह उन्हें जामनगर एयरपोर्ट पर सपोर्ट किया गया । साथ में एक थैंक यू का बोर्ड लिए हुए थी । वापसी के दौरान रिहाना एयरपोर्ट पर रुकी और मीडिया संघ बातचीत में कंसर्ट का अनुभव शेयर किया यह भी कहा कि उनका कंसर्ट बेस्ट था और वह फिर से भारत आना चाहती हैं रिहाना ने यह भी कहा कि उन्हें यहां बहुत अच्छा लगा ।
स्टेज पर अंबानी परिवार के साथ झूम रिहाना..
राधिका और अनंत अंबानी के प्री वेडिंग से रिहाना की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं जिसमें वह अंबानी परिवार के साथ स्टेज पर धमाल करते हुए नजर आ रही है । ग्रीन सिमरी मैं रिहाना ने अपने सॉन्ग और डांस से महफिल में चार चांद लगा दिया । स्टेज पर मुकेश अंबानी, नीता अंबानी ,राधिका मरचेंट और अनंत अंबानी, श्लोक मेहता और आकाश अंबानी, ईशा अंबानी ने रिहाना के साथ मजे किए।
For More : Join Our Telegram Group
ALSO READ : 4 New Upcoming Cars In This March 2024 : चलिए जानते है कौन सी 4 कार्स आने वाली है