5 states account for 69 percent of the total aum of the mutual fund : इकरा एनालिटिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2024 में अब तक कुल प्रबंध परिसंपत्ति का आंकड़ा 52.79 लाख करोड रुपए का था जिसमें इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 68.46 प्रतिशत थी हालांकि यह हिस्सेदारी 2023 के अनुसार 6943% से थोड़ा ही कम है| 21.69 लाख करोड रुपए के साथ महाराष्ट्र अब तक सबसे उच्च स्थान पर है ,तो आईए जानते हैं क्या है इस पूरी खबर में? म्युचुअल फंड उद्योग की कुल प्रबंधन परिसंपत्ति में महाराष्ट्र गुजरात, कर्नाटक और नई दिल्ली और बंगाल की हिस्सेदारी लगभग 69% है |इन पांच राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों के एयूएम में साल दर साल 27 से 30% तक की बढ़ोतरी होती है, महाराष्ट्र में प्रति व्यक्ति एयूएम 169300 के साथ उच्च स्थान पर है|
5 states account for 69 percent of the total aum of the mutual fund : इकरा एनालिटिक्स ने जारी किया यह आंकड़े:
इकरा की एक रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2024 में अब तक कुल परिसंपत्ति का आंकड़ा 52.89 लाख करोड रुपए का था जिसमें 5 राज्यों की हिस्सेदारी लगभग 70% के आसपास रही| हालांकि यह हिस्सेदारी जनवरी 2023 के 69.4% योगदान से थोड़ा कम है |
कल एयूएम में दिल्ली की हिस्सेदारी 4.50 लाख करोड रुपए थी और कर्नाटक के हिस्सेदारी 3.65 लाख करोड रुपए और साथ ही गुजरात की हिस्सेदारी भी 3.61 लाख करोड रुपए की रही, और बंगाल शीर्ष 5 राज्यों के स्थान पर शामिल है और मध्य प्रदेश का 81388 करोड रुपए और इसके साथ-साथ तेलंगाना की हिस्सेदारी भी 78964 करोड रुपए है|
5 states account for 69 percent of the total aum of the mutual fund : 10 राज्यों की सबसे उच्च स्तर की हिस्सेदारी:
एक रिपोर्ट के अनुसार यह जारी हुआ है कि पिछले महीने तक 10 राज्यों में 87% तक की हिस्सेदारी रही और जो राज्य 10 राज्यों के उच्च स्तर में शामिल नहीं है वह भी म्युचुअल फंड में लगातार अच्छी खासी वृद्धि कर रहे हैं | पुडुचेरी ने अब तक कुल एयूएम में 3193 करोड रुपए का योगदान दिया, उसी के दूसरी ओर त्रिपुरा की हिस्सेदारी 2053 करोड रुपए रही, मणिपुर 3726 करोड रुपए और लक्षद्वीप 169 करोड रुपए में रहा|
इकरा के प्रमुख अश्वनी कुमार के अनुसार जागरूकता बढ़ने और म्युचुअल फंड के माध्यम से इक्विटी में निवेश करने के लिए खुदरा निवेशकों के बीच बढ़ती रुचि और नए निवेश के कारण छोटे शहरों और गांवो में म्युचुअल फंड को लोगों तक पहुंचाने का सुधार हो रहा है|
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)
ALSO READ : Hyundai picks jp morgan citi and hsbc india : हुंडई कंपनी देश का सबसे बड़ा आईपीएल आने की तैयारी में लगी