Hyundai picks jp morgan citi and hsbc india : हुंडई कंपनी देश का सबसे बड़ा आईपीएल आने की तैयारी में लगी

Hyundai picks jp morgan citi and hsbc
Hyundai picks jp morgan citi and hsbc

Hyundai picks jp morgan citi and hsbc india : जेपी मॉर्गन ,Citi और HSBC को एडवाइजर बनाया और जून तक IPO के लिए पेपर जमा कर सकती है कंपनी-

साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई मोटर इंडिया भारतीय बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में है और कंपनी दिवाली के आसपास यानी अक्टूबर से नवंबर के बीच में IPO ला सकती है | रिपोर्ट के मुताबिक इस IPO के लिए हुँडाई ने HSBC को एडवाइजर नियुक्त किया है| जून तक IPO के लिए पेपर जमा कर सकती है हुंडई|

रिपोर्ट्स के मुताबिक आगे चलकर अगर जरुरत हुई तो और इंवेस्मेंट बैंकों के साथ ले लिया जा सकता है| और जबकि हुंडई इस साल जून तक आईपीओ के लिए पेपर जमा करा कर सकती है भारत में लिस्टिंग के प्लान को लेकर रिपोर्ट्स पर रिएक्शन देते हुए हुँडाई ने 7 फरवरी को कोरिया स्टाक एक्सचेंज को एक ऑफिशियल बयान जारी किया था|

हुँडाई ने यह भी कहा था कि एक ग्लोबल कंपनी के रूप में वह कॉर्पोरेट वैल्यू बढ़ाने के लिए विदेशी सबसडायरी की लिस्टिंग समेत कई एक्टिविटीज का लगातार रिव्यू कर रही है , लेकिन कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है|

Hyundai picks jp morgan citi and hsbc india : देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में हुँडाई कंपनी:

Hyundai picks jp morgan citi and hsbc
Hyundai picks jp morgan citi and hsbc

इस IPO से जुड़े हुए लोगों के मुताबिक कंपनी करीब 2.5 लाख करोड रुपए की वैल्यूएशन पर लगभग 10% हिस्सेदारी बेचेगी , उस हिसाब से प्रस्तावित IPO लगभग 25000 करोड रुपए का होगा|और अगर ऐसा हुआ तो यह देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा| 2022 में सरकार में एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी का 3.5% बची थी | जबकि इसके लिए करीब 21 हजार करोड रुपए का IPO लाया गया था|

Hyundai picks jp morgan citi and hsbc india : दुनिया की चौथी और सबसे बड़ी ऑटो कंपनी होगी:

Hyundai picks jp morgan citi and hsbc
Hyundai picks jp morgan citi and hsbc

IPO के लिए हुंडई मोटर इंडिया की कई बैंकों से बातचीत चल रही है ,और अगर हुँडाई मोटर्स इंडिया शेयर मार्केट में लिस्ट होती है, तो यह मारुति सुजुकी ,महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के बाद एक और सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी हो जाएगी और हुंडई मोटर इंडिया मारुति के बाद भारत देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी होगी |

दोस्तों आपको यह भी बता दे की हुंडई मोटर इंडिया की थोक वाहन बिक्री जनवरी 2024 में सालाना आधार पर 8.5% वृद्धि के साथ 67,615 यूनिट रही| और जनवरी 2023 में घरेलू बिक्री 50,106 यूनिट रही| और अब अगर एक्सपोर्ट की बात करें तो हुंडई ने जनवरी 2024 में भारत से 10,500 यूनिट दूसरे देशों को भेजी | यह आंकड़ा सालाना आधार पर 14% कम है और जनवरी 2023 में कंपनी ने 12,170 यूनिट का एक्सपोर्ट किया था|

दोस्तों हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा ऐसे कई और लेख से जुड़े रहने के लिए एवं उनके बारे में तुरंत जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे साथ जुड़े रहना होगा हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)

ALSO READ : Top 5 Upcoming Crime Thriller Movies 2024 : इस साल सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर वाली ये मूवीज मचाएंगे धमाल

ALSO READ : Nora Fatehi Net Worth 2024 Collection: कैनेडियन होने के बावजूद भी नोरा फतेही का बॉलीवुड पर दबदबा, इतने करोड़ की मालकिन है नोरा फतेही

ALSO READ : Fukra Insan Luxury Car Collection : कई लग्जरी गाड़ियों का मालिक है यह यूट्यूबर

Hyundai picks jp morgan citi and hsbc india : हुंडई कंपनी देश का सबसे बड़ा आईपीएल आने की तैयारी में लगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top