UPI become global countries which supports upi payments: दोस्तों भारत का डिजिटल पेमेंट सिस्टम यानी UPI (Unified Payments Interface) देश के साथ-साथ विदेश मे भी पहुंच चुका है| फ्रांस के बाद भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका और मॉरीशस के भारतीय यूजर्स यूपीआई के जरिए आसानी से पेमेंट कर पाएंगे इसकी शुरुआत साल 2016 में हुई थी और इस डिजिटल पेमेंट सिस्टम को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया करती है|
अगर बात करें कुछ साल पहले की भारत में ऐसा भारतीय इनोवेशन रहा है जिसनें विश्व स्तर पर सुर्खियां बटोरी है | आज के जमाने में गांव से लेकर शहरों में रूपये के लेन देन के लिए यूपीआई का बहुत तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा है विदेश में भी अब यह सिस्टम को लागू कर दिया गया है जिससे कि वहां के नागरिक इसे इस्तेमाल कर पाएंगे और डिजिटल भुगतान भी कर सकेंगे फ्रांस के बाद अब पड़ोसी देश श्रीलंका और मॉरिशस में यूजर्स UPI के जरिए आसानी से ट्रांजैक्शन कर पाएंगे |
UPI become global countries which supports upi payments: 2016 में हुई शुरुआत
भारत ने 2016 में डिजिटल पेमेंट ट्रांजैक्शन को पेश किया था जिसका संचालन नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया करती है और इस सर्विस में रूपों के लिए ऑनलाइन लेनदेन को भी आसान बना दिया है |यूजर्स रियल टाइम में एक दूसरे के अकाउंट में आसानी से रुपया ट्रांसफर कर सकते हैं और यही कारण है कि लोगों को यह काफी पसंद भी आ रहा है | एक रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ज्ञात हुआ है कि यूपीआई के जरिए अब तक 18.23 लाख करोड रुपए का ट्रांजैक्शन किया जा चुका है और पिछले साल 2022 की समान अवधि 54 से 55% अधिक है|
UPI become global countries which supports upi payments: इन देशों ने अपनाया यूपीआई, जाने कौन से है वह देश
कुछ दिन पहले ही फ्रांस में यह ऐलान कर दिया था कि एफिल टावर देखने आने वाले भारतीय पर्यटक यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे और उसके बाद श्रीलंका और मॉरिशस मे भी यह लागू हो गया है इसके कि वहां के यूजर्स भी यूपीआई से पेमेंट कर पाएंगे यूपीआई अपनाने वाले देशों में संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर ,नेपाल और भूटान है और दोस्तों आपको यह भी बता दे की भारत सरकार ने रूस के साथ भी यूपीआई को इस्तेमाल करने के लिए एक एग्रीमेंट में साइन कर लिया है | और दूसरी ओर इंडोनेशिया और अफ्रीका के साथ इसे लेकर बातचीत चल रही है जिससे कि वहां के नागरिक भी इसका इस्तेमाल कर पाए और आसानी से डिजिटल भुगतान हो सके|
UPI become global countries which supports upi payments: गूगल ने भी साथ दिया
Npci, यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया और गूगल ,दोनों ने बीते दिनों एक बयान जारी कर बताया कि विदेश में यूपीआई पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए दोनों साथ में मिलकर काम कर रहे हैं|
कुछ जरूरी खास बातें- दोस्तों यूपीआई से रूपये का लेनदेन करने के लिए कुछ ऐप है जैसे की bhim app, phonepe और gpay . जैसे एप की मदद से आसानी से लेन देन कर सकते हैं|
अगर किसी के पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो सभी अकाउंट को उस एप से लिंक करना होगा|
यूपीआई की जरिये रुपयों को भेजने के लिए फोन नंबर अकाउंट नंबर और यूपीआई आईडी की जरूरत होती है|
यूपीआई पेमेंट के लिए ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ती है हालांकि यूजर्स को ट्रांजैक्शन करने के लिए पेमेंट पिन की जरूरत होती है|
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)
ALSO READ : Top 5 Upcoming Crime Thriller Movies 2024 : इस साल सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर वाली ये मूवीज मचाएंगे धमाल
ALSO READ : Fukra Insan Luxury Car Collection : कई लग्जरी गाड़ियों का मालिक है यह यूट्यूबर
यूपीआई की जरिये रुपयों को भेजने के लिए फोन नंबर अकाउंट नंबर और यूपीआई आईडी की जरूरत होती है|