Ind vs Eng akashdeep test debut against England 4th Test : इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच सीरीज में भारत की तरफ से आकाशदीप को टेस्ट डेब्यू कब मिली है कोच राहुल द्रविड़ ने 27 साल के बाएं हाथ के गेंदबाज को डिपो कब शॉपिंग और सभी खिलाड़ियों ने उनका जमकर स्वागत भी किया रांची टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान बने स्टॉक टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था| कहते हैं कि आपके इरादे अगर नेक हो और हौसले बुलंद हो तो सफलता एक न एक दिन आपके कदम चूमती जरूर है| अपने संघर्ष और जज्बे के दम पर कोई भी इंसान मंजिल को हासिल कर ही सकता है| हाल ही में ऐसा उदाहरण बिहार के आकाशदीप की कहानी पर परफेक्ट बैठता है | जिसने काफी संघर्ष कर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर ही लिया|
इस दौरान भारत की प्लेइंग 11 में एक बार बदलाव हुआ जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में आकाशदीप को टेस्ट डेब्यू कराया|
Ind vs Eng akashdeep test debut against England 4th Test : आईए जानते हैं कौन है आकाश और उनके संघर्ष भरी कहानी के बारे में:
दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला झारखंड के रांची शहर में खेला जा रहा है रांची टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में आकाश दीप को मौका दिया गया है बता दे की आकाशदीप को काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है उन्होंने न्यूज़ एजेंसी से बातचीत करते हुए भारतीय टेस्ट स्क्वाड से जुड़ने के बाद अपने स्ट्रगल स्टोरी के बारे में बताया है |उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता हमेशा से ही चाहते थे कि वह सरकारी नौकरी करें इसको लेकर उन्होंने कई सारी परीक्षाएं भी दी लेकिन वह पेपर में कुछ भी लिखकर नहीं आते थे , उनके दिमाग में सिर्फ और सिर्फ क्रिकेटर बनने का ही जुनून था | टेनिस गेंद से शुरू आकाशदीप ने अपने करियर की शुरुआत की थी और उनका सफर अंत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंचा|
क्या कहते थे लोग: Ind vs Eng akashdeep test debut
उन्होंने बताया कि बचपन में लोग उन्हें ताने सुनते थे और उनके दोस्तों के परिवार वाले दूर रहने की सलाह देते थे दीप ने बताया कि लोग अपने बच्चों से कहते थे कि आकाश से दूर रहो वह पढ़ाई नहीं करता और उसकी संगत में बिगड़ जाओगे लेकिन मैं उनकी निंदा नहीं करना चाहता | और आपको यह भी बता दे कि उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने पिता और भाई दोनों को हमेशा के लिए खो दिया है लेकिन इतनी मुश्किलों का सामना करने के बावजूद भी वह अंदर से टूटे नहीं और सच्ची लगन से उन्होंने मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया इतनी मुश्किल समय में भी वह अंदर से न टूटने के बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और शानदार परफॉर्मेंस कर भारत के टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई|
Ind vs Eng akashdeep test debut डेब्यू होने के बाद छुए मां पैर:
रोज राहुल द्रविड़ से डेब्यू कब मिलने के बाद आकाशदीप सबसे पहले अपनी मां के पास गए और उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया और दाएं हाथ के गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस किया, जिन्हें चौथे टेस्ट सीरीज के लिए वर्कलोड की वजह से आराम दिया गया है|
Ind vs Eng akashdeep test debut करियर:
दीप ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 30 मैच खेलते हुए कुल 104 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनका औसत 23 का है इतना ही नहीं उन्होंने आईपीएल में आरसीबी की टीम की तरफ से भी खिला है|
For More Update : Join Our Telegram Group
ALSO READ : Kingdom of the Planet of the Apes trailer out coming 10 May 2024: नया ट्रेलर आउट, वानरों के ग्रह का साम्राज्य में बचेगा या मिटेगा इंसानों का वजूद? ALSO READ : Bollywood First Adult Movie Starrer Madhubala : महज 17 साल की उम्र में मधुबाला ने बडे़ पर्दे पर निभाई , भारत की पहली Adult फिल्म कौन सी थी? ALSO READ : Arbaaz khan reveals about akshay-kumar film khiladi : अक्षय कुमार की यह सुपरहिट फिल्में पहले ऑफर हुई थी अरबाज खान को, एक्टर ने किया अब सालों बाद खुलासा ALSO READ : Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Day 7: शाहिद कपूर-कृति सेनन की फिल्म(तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया)की चमकी किस्मत, पहले हफ्ते में ही 50 करोड़ के पहुंची करीब