Indian Police Force Review 2024: सिद्धार्थ मल्होत्रा की पर्सनालिटी और दमदार शिल्पा शेट्टी भी भर सके इस बोरियत भरे शो में जान, Watch Now

Indian Police Force Review 2024
Indian Police Force Review 2024

Indian Police Force Review 2024 : रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में लेटेस्ट एंट्री बनकर आया है उनका नया शो ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ सिद्धार्थ मल्होत्रा के लीड रोल वाले (Indian Police Force Review 2024) इस शो से उम्मीद थी कि यह रोहित शेट्टी की पुलिसिया फिल्मों के मजे को और आगे ले जाएगा. क्या शो ऐसा कर पाया? आइए इस बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं..

5 नवंबर 2021 को रोहित शेट्टी की पिछली रिलीज “सूर्यवंशी” बहुत से लोगों को बहुत लंबी लगी थी. अक्षय कुमार की इस फिल्म में रोहित के पिछले भौकाली कॉप सिंघम और सिंबा की एंट्री से पहले बहुत सुस्त लग रहा था, तूफानी एक्शन होने के बावजूद भी इंडियन पुलिस फोर्स देखने के बाद आपको “सूर्यवंशी ”अच्छी लगने लगेगी क्योंकि आप सभी को समझ में आ जाएगा की रोहित मूड में आ जाए तो किस हद तक बोर कर सकते है ।

Indian Police Force Review 2024 : मामला उल्टा

Indian Police Force Review 2024
Indian Police Force Review 2024

रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स, होने की तमन्ना में कुलचे भर रहा है, “इंडियन पुलिस फोर्स” तक आते-आते लॉजिक से परे जा चुका है. सिंघम, सिंबा, और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों की आलोचना में अब तक एक बड़ा पॉइंट यह था कि रोहित अपने हीरो को “वन मैन आर्मी” बना देते हैं लेकिन अब ऐसा लगता है (Indian Police Force Review 2024) कि बाकी फोर्स बस खड़े रहने के लिए है. इस शो में भी मामला उल्टा है, एक हीरो की बजाय पुलिस फोर्स के काम को ट्रिब्यूट देने की कोशिश की गई है. लेकिन रोहित की पुलिस फोर्स जिस तरह लॉजिक को उत्तर बताने वाली चीज कर रही है उसे अच्छा था कि वह चुपचाप खड़े ही रहते.

Indian Police Force Review 2024 : प्लाट वगैरह

इस शो का इंजन दिल्ली में हुए सीरियल बम ब्लास्ट से स्टार्ट होता है. दिल्ली पुलिस के सुपर कॉप कबीर मलिक (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और उनके सीनियर विक्रम बख्शी (विवेक ओबेरॉय) एंट्री लेते हैं और दो जगह मिले जिंदा बमों को निपटाते हैं. सवाल खड़े हो रहे हैं कि पारंपरिक उद्धोषना के साथ जांच शुरू हो जाती है. दिल्ली पुलिस की मदद करने के लिए गुजरात पुलिस की स्पेशल सेल से एक ऑफिसर तारा शेट्टी( शिल्पा शेट्टी) आती है जो एकदम 90s स्टाइल फिल्मों की तरह डायलॉग बाजी में आपको बताया जाता है की तारा और विक्रम ट्रेनिंग में साथ थे और उनमें अपने-अपने काम करने को स्टाइल को लेकर एक तनातनी रहती है, जिसे रूटिंन से भी ज्यादा घुस चुके बातचीत के स्टाइल में दिखाया जाता है. इसके साथ एक तीसरा इंसान भी था

इसके एंट्री कहानी बहुत बाद में होती है और आपको समझ नहीं आता कि इस किरदार को क्यों हाईप कर रहे थे, ब्लास्ट के मास्टरमाइंड को पकड़ने निकले यह लोग चकमा खा जाते हैं आतंकवादी के आगे मिशन पर निकल पड़ता है तो सवाल यह है कि क्या यह टीम उसे रोक पाएगी या नहीं?

(Indian Police Force Review 2024) इस शो में फोकस कबीर की पर्सनल लाइफ कहानी के विलेन की लव स्टोरी और फिर बैक स्टोरी पर भी जाता है . लेकिन यह सब कुछ इतना रूटिन होता है की आपको अंदाजा लगाने के लिए शो देखने की भी जरूरत नहीं है. टिपिकल रोहित शेट्टी की टेंप्लेट स्टाइल में कहानी चलती है की हीरो की जिंदगी में एक पर्सनल लोचा होगा उसके साथ ऑफिसर की जान जाएगी और कहानी का विलन भी इसके लिए आतंकी बना है क्योंकि उसने पेस्ट में दंगे देखे हैं और अपनों को खोया है. वही फॉर्मूला जो 90s के समय घिस सलाह आ रहा था ।

Indian Police Force Review 2024 : भूल – चूक लेन – देनी

इस शो में आपको VFX का हद से ज्यादा इस्तेमाल आंखों पर भारी लगने वाले कलर और 1 मिनट में आंखों को नकली लग जाने वाला सेंटस ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का एंथेस्टिक सेंस पूरी तरीके से खराब कर देते हैं. एक तो इस शो में आपको रोहित शेट्टी का हर पुलिस वाला अफसर ऐसे कपड़े पहने हुए हैं जैसे अभी शर्ट फटेगी और उसमें ‘हल्क’ बाहर आ जाएगा .

अनुषा नंदकुमार और संदीप साकेत की लिखी स्टोरी और स्क्रीनप्ले में जितनी कमी एक्साइटमेंट की है, उससे ज्यादा लॉजिक की है. इस समय पुलिस वाले जिस तरह ऑपरेशंस कर रहे हैं उसमें किसी भी अपराधी से ज्यादा आम लोगों की जान जाने का खतरा है इस समय पुलिस की फंक्शनल डीटेल्स पर ध्यान नहीं दिया गया है और तो और हद यह है की कहानी में दिल्ली पुलिस अपराधी को पकड़ने बांग्लादेश पहुंच जाती है वह भी अंदर कर ऑपरेशन में लेकिन इनका कोबाड ऑपरेशन का कैजुअल होता है आधा ढाका तबाही हो चुका है

Indian Police Force Review 2024

रोहित के पुलिस वाले एक गाड़ी में अपराधी को डालते हैं और बांग्लादेशी इंटेलिजेंट ऑफिसर्स के सामने गाड़ी भागते हुए इंडियन बॉर्डर में घुस जाते हैं बांग्लादेश की बॉर्डर फोर्स के ऊपर मकान से बैठकर चल रही यह लूडो देख रहे हैं उन्हें किसी ने बोल दिया कि उनकी राइफल में बुलेट नहीं हाजमोला है इसलिए वह फायर करने में इसे बर्बाद नहीं करना चाहते.

इस शो ना तो भौकाली लेवल का सुपर कॉप निकला है न हीं पुलिस फोर्स के स्ट्रगल और उसकी हालत पर सो कुछ कह पाता है. कॉप यूनिवर्स के फैंस को अगर यह उम्मीद है कि उन्हें इसमें रोहित के पिछले पुलिस वालों में से किसी का कैमियो मिलेगा आपको निराशा मिलेगी क्योंकि इस शो में ना तो एक सॉलिड कहानी है और ना ही फैन सर्विस करता है यह बस कुछ करने की कोशिश करता है और क्या करना चाहता है यह शो की टीम से कोई ही बता सकता है

Trailer: Indian Police Force Review 2024

Indian Police Force Review 2024: हालात

हालांकि बोरियत का मुजस्समा बन चुके इस शो में पॉजिटिव के नाम पर के कलाकार हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा पुलिस ऑफिसर के रोल में बहुत जमते है और उन्हें इस तरह बेस्ट करने की बजाय रोहित ने सिंघम 3 में छोटा रोल भी दे दिया होता तो बेहतर होता एक्शन करती हुई शिल्पा शेट्टी बहुत दमदार लगती है और विवेक ओबेराय भी जमते हैं

मगर इंडियन पुलिस फोर्स इतना निराश करता है कि बस अपने शब्दों का लेवल चेक करने के लिए ही देखा जा सकता है ।

Indian Police Force Review 2024: Watch

Indian Police Force को Amazon Prime में देख सकते है

ALSO READ : Top 5 OTT Real-Life Incident Web Series: सच्ची घटनाओं पर बनी ये 5 वेब सीरी़ज, जो हैं एकदम जबरदस्त, हकीकत को जान काप उठेगी रूह

ALSO READ : Dil Bechara 2 Sequel: मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान सुशांत के बिना बनेगा ‘ दिल बेचारा’ का सीक्वल

ALSO READ : Panchayat 3 OTT Release Date: पंचायत सीजन 3 का इंतजार कर रहे दर्शकों को लगा बड़ा झटका अब इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज पंचायत 3

Indian Police Force Review 2024: सिद्धार्थ मल्होत्रा की पर्सनालिटी और दमदार शिल्पा शेट्टी भी भर सके इस बोरियत भरे शो में जान, Watch Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top