Know how much cash individuals store in India : भारत में अपने पास कितनी नकदी रखते हैं लोग, रिटर्न से ज्यादा अपने मूल सुरक्षित रखने में है लोगों की रुचि- आईए जानते हैं क्या है इस पूरी डिटेल में

Know how much cash individuals store in India

Know how much cash individuals store in India : रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी आरबीआई की तरफ से जारी 3 वर्ष के बचत आंकड़ों का एक आकलन कोटक म्युचुअल फंड के एचडी डी निलेश शाह ने जारी किया है| उनका कहना है कि लोगों के बीच निवेश के बारे में पूरी जानकारी का ना होना समस्या है और एक बहुत बड़ी अडचन भी| लेकिन ज्यादातर घरेलू बचत कर्ताओं को बाजार की अस्थिरता से निश्चित रिटर्न पसंद है| 94 फ़ीसदी लोगों ने फिक्स्ड आय वाले स्कीमों में पैसा लगाया हुआ है|

कोरोना महामारी के बाद से शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड के प्रति लोगों का बहुत ज्यादा आकर्षक बढ़ा है| भारत में बचत के मूल तस्वीर में बहुत से बदलाव अभी भी नहीं आया है| और आरबीआई के आंकड़े बताते हैं कि भारत में वित्त वर्ष 2020 और 2021 से वित्त वर्ष 2022 और 2023 के दौरान घरेलू बचत के कुल राशि का आज 4 फ़ीसदी हिस्सा फिक्स्ड रिटर्न वाली स्कीमों यानी बैंक जमा योजना आदि में लगाया गया है जबकि 10 फीस से ज्यादा राशि लोगों ने नकदी के तौर पर घरों में रखा हुआ है|

इस आधार पर यह माना जा रहा है कि आम जनता के लिए अभी भी ज्यादा रिटर्न से ज्यादा राशि को सुरक्षित रखना प्राथमिकता है और इस अवधि में भारत ने जितनी राशि बचत की है उसका सिर्फ 6.01 फीसदी हिस्सा ही शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड बाजार में डाला गया है|

Know how much cash individuals store in India : लोगों के बीच जानकारी ना होना एक बड़ी समस्या:

आरबीआई की तरफ से जारी तीन वर्ष के बचत आंकड़ों का एक आकलन कोटक म्युचुअल फंड के एमडी निलेश शाह ने जारी किया है कि लोगों के बीच निवेश के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती जो कि यह बहुत बड़ी अड्चन है ,और समस्या भी और ज्यादातर घरेलू बचत कर्ताओं को बाजार की अस्थिरता से निश्चित रिटर्न पसंद है| महंगाई दर से कम रिटर्न हासिल कर रहे हैं लेकिन उनके लिए रिटर्न से ज्यादा सुविधा कर छूट को पसंद करते हैं|

अगर आप वर्षों से नौकरी करते आ रहे हैं और बहुत ज्यादा सैलरी नहीं है | जिस वजह से आप सेविंग भी नहीं कर पाते हैं तो इस फार्मूले से आप हर महीने छोटी-छोटी राशि को जोड़कर एक बड़ा फंड बना सकते हैं जो कि भविष्य में आपके ही काम आएगा अगर आपकी सैलरी ₹20000 महीना है तो भी आप म्युचुअल फंड में शिप करके अपने पोर्टफोलियो में मोटा पैसा जमा कर सकते हैं|

Know how much cash individuals store in India : कई लोगों ने फिक्स्ड आय वाली स्कीम में लगाया पैसा:

94 फीसदी लोगों ने पैसा लगाया हुआ है जबकि सिर्फ 6 फ़ीसदी ने दूसरे निवेश विकल्पों को आजमाया है और आरबीआई के डाटा के मुताबिक तीन वित्त वर्षों में कुल बचत राशि का 36.820 हिस्सा 31.65 लाख करोड़ रुपए ,20.1 फीसदी हिस्सा यानी 17.5 लाख करोड रुपए पेंशन पीएफ में 0.2 फीसदी , लगभग 15.69 लाख रुपए बीमा में 10.3 फ़ीसदी यानी 8.79 लाख करोड रुपए नकदी में और 7.9 फ़ीसदी 6.83 लाख करोड रुपए छोटी बचत स्कीमों में निवेश किया गया|

शेयर बाजार में 1.3 फीसदी यानी 1.10 लाख करोड रुपए और म्युचुअल फंड में 4.7 फीसदी लगभग 4.02 लाख करोड रुपए निवेश किया गया है और यह भी उल्लेखनीय है कि 10 फीसदी से ज्यादा राशि नगदी में है जिसमें कोई रिटर्न नहीं है|

Follow Us : Telegram Group ALSO READ : Price of Gold & Silver rises in Mumbai and Other 16 Feb 2024 : सोना चांदी हो गया है खरीदना महंगा, अब आपके शहर में इतनी है गोल्ड की कीमत:जाने पूरी डिटेल ALSO READ : Spicejet chairmen Ajay Singh may Buy Go First : Spicejet चेयरमैन अजय सिंह दिवालिया हुई गो फर्स्ट को खरीद सकते हैं ,कंपनी के साथ मिलकर लगी बोली

Know how much cash individuals store in India : भारत में अपने पास कितनी नकदी रखते हैं लोग, रिटर्न से ज्यादा अपने मूल सुरक्षित रखने में है लोगों की रुचि- आईए जानते हैं क्या है इस पूरी डिटेल में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top