Sony preparing PS 5 before GTA6 Launch : सोनी कंपनी का प्लेस्टेशन 5 का प्रो वर्जन लॉन्च करने की तैयारी, जानते हैं क्या है इस पूरी डिटेल में?

GTA6 Launch

Sony preparing PS 5 before GTA6 Launch : सोनी ने मार्च में समाप्त होने वाले फाइनेंशियल ईयर के लिए ps5 के सेल्स के पूर्वानुमान को घटकर 2.01 करोड़ यूनिट्स कर दिया है और पिछले वर्ष के अंत में शॉपिंग सीजन के दौरान कंपनी की सेल्स काफी कमजोर भी रही है जापान की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ps5 का प्रो वर्जन लॉन्च कर सकती है और इससे कंपनी को मौजूदा वर्ष की दूसरी छमाही में इसकी सेल्स बढ़ाने में भी आसानी हो सकती है| प्लेस्टेशन 5 की लॉन्च के बाद से इसकी 5 करोड़ से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं ।

Sony preparing PS 5 before GTA6 Launch : बिक्री

एक रिपोर्ट के जरिए एनालिटिक्स के हवाले से यह बताया है कि इस वर्ष सोनी ने अपने ps5 को अपग्रेड कर दिया है और फाइनेंशियल ईयर में कंपनी के लिए इसकी बिक्री का 2.5 करोड़ यूनिट्स का टारगेट को पूरा करना है, और इसके प्रो वर्जन में हार्डवेयर में भी सुधार किया जा सकते हैं इसका प्राइस भी ps5 के स्टैंडर्ड वेरिएंट से अधिक हो सकता है जबकि कंपनी ने लगभग 11 वर्ष पहले ही PS4 के लॉन्च के 3 साल बाद इसके प्रो वर्जन को पेश किया था| सोनी ने मार्च में समाप्त होने वाले फाइनेंशियल ईयर के लिए ps5 के सेल्स के पूर्वानुमान को घटकर 2.01 करोड़ यूनिट्स कर दिया है और पिछले वर्ष के अंत में शॉपिंग सीजन के दौरान कंपनी के सेल्स भी काफी कमजोर ही रही है|

सोनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट…

GTA6 Launch

पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही में सोनी कंपनी का 10% बढ़कर 3.08 अरब डॉलर का रहा है कंपनी के फाइनेंशियल ,मूवी और म्यूजिक बिजनेस का प्रदर्शन मजबूत रहा है कुछ दशक पहले तक सोनी की पहचान एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर की थी और अब पिछले कुछ वर्षों में इसने मूवीस म्यूजिक गेम्स और चिप्स जैसे सेगमेंट में एक्सपेंशन भी किया है ।कंपनी ने पिछली बार में प्लेस्टेशन 5 की लगभग 82 लाख यूनिट बची थी और इससे पहले फाइनेंशियल ईयर की समान अवधि में यह सेल्स लगभग 71 लाख यूनिट की रही| तिमाही में प्लेस्टेशन नेटवर्क पर ,पर एक्टिव यूजर्स बढ़कर 12.3 करोड़ पर पहुंच गए थे और कंपनी ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष उसने अक्टूबर में लॉन्च की गई मार्वल की स्पाइडर-मैन 2 की एक करोड़ से अधिक कॉपी बेची हैं| सोनी के स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है और यह पिछले वर्ष पेश किए गए Xperia 1 v की जगह लेगा|

कंपनी ने बताया कि उसने पिछले वर्ष बेची स्पाइडर-मैन की कॉपी से अधिक फायदा लिया और इस बार अब वह खुद के बने स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने की योजना बना रही है और यह पिछले वर्ष पेश किए गए मोबाइल की जगह लेगा| इस बार के लॉन्च होने वाले मोबाइल में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 Soc दिया गया है और इस स्मार्टफोन की 5000 mah की बैटरी होगी और 30 W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी और इसके ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 52 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे|

For More Update : Join Our Telegram Group

ALSO READ : Ghazal singer passes-away Pankaj udhas death : जमींदार घराने के पंकज उधास की पहली कमाई थी सिर्फ 51 रुपए, अपने बड़े भाई को देखकर बने सबसे मशहूर गायक

ALSO READ : RPF Constable SI, Bharti 2024 viral fake News : भर्ती-रेलवे में कांस्टेबल और SI के पदों पर भयंकर भर्ती, दसवीं पास वालों के लिए है अच्छा मौका:

ALSO READ : iQoo Neo 9 Pro Launch Date & Price In India : Best Gaming Phone For Gamers,जानते है इस बहेतरीन फ़ोन के बारे मे

ALSO READ : SSC one time registration (otr) 2024 Form : कैसे करें वन टाइम रजिस्ट्रेशन? देखिए फॉर्म भरने के नियम

Sony preparing PS 5 before GTA6 Launch : सोनी कंपनी का प्लेस्टेशन 5 का प्रो वर्जन लॉन्च करने की तैयारी, जानते हैं क्या है इस पूरी डिटेल में?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top