Xiaomi 14 Ultra Price in India : Xiaomi 14 ultra भारत में कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन है इसे 16GB Ram,512 जीबी स्टोरेज के साथ 99,999 रुपए में लाया गया है| इस स्मार्टफोन को अब भारत में भी पेश कर दिया गया है चीनी कंपनी का यह प्रीमियम फोन कुछ महीना पहले अपने होम मार्केट में आ गया था और ग्लोबल भी पेश किया जा चुका है और भारत में पहली बार शाओमी ने अल्ट्रा वेरिएंट को पेश किया है|
दिलचस्प बात यह है कि बार्सिलोना में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस आने के कुछ दिनों बाद ही श्यओमी 14 उल्ट्रा को भारत ले आया गया है और Xiaomi 14 की तरह ही इस डिवाइस में भी कॉलकैम 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है|
Xiaomi 14 Ultra Price in India : भारतीय कीमत?
यह कहना गलत नहीं होगा कि श्यओमी 14 उल्ट्रा, भारत में कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन है जबकि इसे 16GB रैम और 512gb स्टोरेज के साथ 99999 में लाया गया है| फोन को ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में भी देखा जाएगा| स्मार्टफोन के साथ कंपनी 3 महीने का युटुब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दे रही है
शाओमी ने फोन के रिज़र्व एडिशन का भी ऐलान किया है इसका मतलब यह है कि जो लोग इस फोन को 9999 रुपए में रिजर्व करेंगे उन्हें पहली सेल डेट से पहले 8 अप्रैल को यह डिवाइस मिल जाएगी और रिजर्व 11 मार्च से शुरू होगा,श्यओमी 14 अल्ट्रा को 12 अप्रैल दोपहर 12:00 से श्यओमी की ऑफिशल वेबसाइट श्यओमी होम आउटलेट्स के जरिए खरीदा जा सकता है|
Xiaomi 14 Ultra Price in India क्या हो सकते हैं फीचर्स?
श्यओमी अल्ट्रा 14 में 6.73 इंच का अमोलेड माइक्रो कर्वड डिस्प्ले होगा और यह 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3200 * 1440 पिक्सल का रिजर्वेशन पेश करता है| इसकी पिक ब्राइटनेस 3000 निट्स है, फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसके साथ 16GB और LPDDR5X RAM और 1tb इनबिल्ट स्टोरेज है यह एंड्रॉयड 14 OS पर चलता है| श्यओमी अल्ट्रा 14 में क्वाड्र रियर कैमरा सेटअप भी है,
इसमें सेंसर 50 एमपी का है जो की सोनी LYT900 सेंसर हैं और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 3.2 * ऑप्टिकल जूम और 5x ऑप्टिकल जूम ऑफर करता है फोन में 50 मेगापिक्सल के दो और कैमरा भी है, चौथा कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावायलेट लेंस से है और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है| 5000 mah की बैटरी है जो 90 वाट की वायर्ड और 80 वाट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी इस डिवाइस में ढेरों कनेक्टिविटी के ऑप्शंस दिए गए हैं|
दोस्तों अगर आपको हमारा यह कंटेंट अच्छा लगा हो तो आप हमारी ऑफिशल वेबसाइट पर तकनीक से जुड़ी रोजाना की ताजा खबरों को पढ़ सकते हैं.…
For More Update: Join Our Telegram Group
ALSO READ : Dune 2 Movie Sequel 2024 : 40 साल बाद आया ‘ड्यून’ का सीक्वल, जानिए कब और कहां देखें
ALSO READ : Hand transplant in Ganga Ram Hosipital : अपने दोनों हाथों को खोने के बाद भी पेंटर,अब फिर से थाम सकेगा ब्रश