India needs to grow fast at 7 to 8 percent annually आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन ने कहा की- मैं कहूंगा कि 7 से 8 फीसदी के बीच की वृद्धी उसे विकसित भारत के करीब ले जायेगी | क्युंकि विकसित अर्थव्यवस्था की परिभाषा के अनुसार प्रति व्यक्ति आय 13000 अमेरिकी डॉलर या इससे अधिक ही होनी चाहिये, क्योंकि वर्तमान में भारत की प्रति व्यक्ति आय 2700 अमेरिकी डॉलर है, इसका मतलब है कि प्रति व्यक्ति आय 5 गुना बढ़ाने चाहिए|
India needs to grow fast at 7 to 8 percent annually
India needs to grow fast at 7 to 8 percent annually रंगराजन ने कहा अगर भारत को साल 2047 तक विकसित बनाना है तो उसे सालाना 7 से 8 फीसदी की दर से विकास भी करना होगा और साथ में प्रति व्यक्ति आय को भी 13000 डॉलर तक ले जाना होगा ,तभी ऐसा संभव हो पाएगा ,क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि भारत के विकसित होने के लिए प्रति व्यक्ति की आय बढ़ाना अति आवश्यक है|
रंगराजन ने कहा कि गरीबी और समानता को खत्म करने के लिए केवल नवाचार(innovation) ही एक मात्र साधन हो सकता है | India needs to grow fast at 7 to 8 percent annually और उन्होंने कहा कि तेजी से विकास करने के अलावा देश को नकदी और बुनियादी आय के रूप में सामाजिक सुरक्षा और सब्सिडी की आवश्यकता हो सकती है | और आप सभी को बता दे कि रंगराजन जी प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके हैं| उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के डालर मूल्य की गणना वास्तविक वृद्धि ,मुद्रा इस्फीति के इस्तर और विनिमय दर पर निर्भर करती है|
औद्योगिक अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक रघुनाथ अनंत मशेल्कार कोई ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान समारोह की अध्यक्षता की थी | अर्थशास्त्रीयों का अनुमान है कि पिछले डेढ़ सौ सालों से या उससे अधिक समय में जो भी विकसित देशों ने वृद्धि दर्ज कराई है, वह सिर्फ़ तकनीक के दम पर ही संभव है|
तकनीक के दम पर हो सकता है
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)
ALSO READ : Hyundai picks jp morgan citi and hsbc india : हुंडई कंपनी देश का सबसे बड़ा आईपीएल आने की तैयारी में लगी