Elon Musk removes Neuralink एलन मस्क ने डेलावेयर स्टेट से नयूरेलिंक को हटाया: 4100 किलोमीटर दूर नेवादा मे किया शिफ्ट, बोले- टेस्ला को भी हटाएंगे ;कोर्ट की कार्यवाही से हैं नाराज़ |
Elon Musk removes Neuralink टेस्ला और X (Twitter) के जाने माने CEO एलन मस्क ने
ब्रेन इम्प्लांट पर काम करने वाली अपनी कंपनी न्यूरेलिंक के ऑफिशियल बिजनेस को डेलावयर से करीब 4100 किलोमीटर दूर नेवादा में शिफ्ट कर लिया है|
न्यूरालिंक के बाद मस्क ने टेस्ला को भी डेलावेयर से ऑफीशियली हटाने का निर्णय लिया है, लेकिन कंपनी की ओर से शेयर धारकों को भेजे गए एक नोटिस के मुताबिक यह पता चला है कि मस्क ने न्यूरेलिंक के ऑफिस को 8 फरवरी को शिफ्ट किया है, और इस बात की जानकारी ब्लूमबर्ग ने दी है ।
शेयरधारकों पर नहीं होगा कोई भी असर:
कंपनी के शेयरहोल्डर्स को नोटिस में यह बताया गया है कि डेलावेयर कंपनी में उनका बकाया शेयर अब नेवादा कॉर्पोरेशन में बकाया शेयरो में शामिल किए जाएंगे । जिससे कि उनके शेयरों पर या कंपनी के होल्डिंग पर कोई असर नहीं होगा।
कोर्ट ने 50 बिलियन डॉलर पैकेज का प्लान किया रद्द:
हाल ही में 30 जनवरी को डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसेरी की जज कैथिलीन मेककार्मिक ने मस्क के 50 बिलियन डॉलर (लगभग 4.15 लाख करोड रुपए) के पैकेज को देते हुए उसे रद्द कर दिया था और 2018 से मिली एक्स्ट्रा सैलरी को लौटाने का भी आदेश दिया था ।
कंपनी को शिफ्ट करने के लिए मास्क ने मांगी थी लोगों से राय:
एलन मस्क ने कोर्ट के फैसले के बाद एक नई पोस्ट अपने X हैंडल पर शेयर किए थे, जिस पर उन्होंने यह लिखा डेलावेयर राज्य में कभी भी अपनी कंपनी नहीं बनाएं । जबकि एक अन्य पोस्ट में मस्क ने पोल के जरिए लोगों से सवाल किया कि क्या टेस्ला को अपना हेडक्वार्टर बदलकर टेक्सास में कर लेना चाहिए ? जहां उसका फिजिकल हेडक्वार्टर है|
Elon Musk removes Neuralink आखिर डेलावेयर क्यों है इतना जरूरी?
अमेरिका के डेलावेयर कई कंपनियों के ऑफिशियल सेटअप का मेन लोकेशन है, और अमेरिका में स्थापित 500 कंपनियों में से 70% से ज्यादा कंपनियां यहां रजिस्टर्ड है |क्योंकि ऐसा माना जाता है कि डेलावेयर की अदालते काफी तेज कार्यवाही करती हैं|
जबकि यहां के जजों के पास बिजनेस से जुड़ी कानून की बेहतर समझ है, और यह जूरी के बिना बड़े बिजनेस डील और डिसएग्रीमेंट को संभालते हैं, और दूसरे देशों की कंपनियां भी अपने बिजनेस प्रॉब्लम्स के समाधान के लिए डेलावेयर ही जाती हैं , इसीलिए डेलावेयर को अमेरिका का निगम कैपिटल जी कहा जाता है|
दोस्तों हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा ऐसे कई और लेख से जुड़े रहने के लिए एवं उनके बारे में तुरंत जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे साथ जुड़े रहना होगा हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)
ALSO READ : Top 5 Upcoming Crime Thriller Movies 2024 : इस साल सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर वाली ये मूवीज मचाएंगे धमाल
ALSO READ : Fukra Insan Luxury Car Collection : कई लग्जरी गाड़ियों का मालिक है यह यूट्यूबर