IPL Auction 2024 Date india : इस साल के नीलामी में होने वाला है बहुत बड़ा बवाल

IPL Auction 2024 Date india

IPL Auction 2024 Date india हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल ऑक्शन में बहुत ज्यादा खिलाड़ियों की उलट फेर होने वाली है सभी को इस चीज का बेसब्री से इंतजार है कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम में जाएगा टीम इंडिया के 2023 के वर्ल्ड कप को हारने के बाद इंडिया के लोगों को बहुत बड़ा सदमा लगा और उसे समय से उबर के लिए सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार है आईपीएल 2024 का इसके अंदर कई देशों के खिलाड़ी एक साथ खेलते हैं।

आईपीएल नीलामी एक हर साल की तरह परंपरा बन गई है हमने लाइव टेलीकास्ट के कारण बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है जैसे कि हमने पिछले साल देखा था 2022 में मेगा नीलामी का नाम दिया गया था बेहतरीन इवेंट हुआ जिसको सबने पसंद किया।

IPL Auction 2024 Date india कितने खिलाड़ियों पर लगेगी नीलामी

IPL Auction 2024 Date india

2024 की नीलामी के खिलाड़ियों की कुल संख्या 332 बताई जा रही हैं प्रस्तुत किए गए कई नाम में से प्रारंभिक संख्या लगभग 1100 से भी ज्यादा बताई गई है 10 फ्रेंचाइजी कंपनियों ने 300 से अधिक खिलाड़ियों पर निर्णय लिया है मुख्य संख्या क्रिकेटरों की लगभग 833 बताई जा रही है सभी टीमों के अंदर देखा जाए तो लगभग 77 स्टॉल भरने की संभावना है जिसमें कि हम 332 में से 214 भारतीय खिलाड़ी होंगे और बाकी के 116 विदेशी खिलाड़ी होंगे।

IPL Auction 2024 Date india कितना पैसा उपलब्ध है

देखा जाए तो कुल मिलाकर 262 करोड रुपए जो की सभी 10 फ्रेंचाइजी टीम है खर्च करने के लिए तैयार है बेशक यह पैसा सभी में बांटा जाएगा जिसके अंदर सबसे अधिक पैसा गुजरात टाइटन के पास है करीब करीब 38 करोड रुपए जाने के बाद गुजरात टाइटन को आठ स्थान बढ़ाने के लिए एक मोटी रकम मिल गई है सनराइजर्स हैदराबाद उनके पास 6 स्टॉल के लिए करीब 34 करोड रुपए का सबसे बड़ा पर्स है इसके बाद आते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स उनके पास करीब-करीब 32 करोड रुपए और जिसका उपयोग हुआ है 12 स्टॉल को भरने के लिए इस्तेमाल करेंगे।

IPL Auction 2024 Date india

वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स के बाद 31 करोड रुपए के आसपास खर्च करने की छूट है और वह दूसरे नंबर पर आते हैं दिल्ली कैपिटल्स के पास लगभग 28.9 करोड रुपए रॉयल चैलेंजर्स के पास 20 करोड रुपए पंजाब किंग के पास 29 करोड रुपए खास करने के लिए है।

IPL Auction 2024 Date india सबसे युवा खिलाड़ी और उम्रदराज खिलाड़ी कौन है

2024 आईपीएल की नीलामी के अंदर दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 17 वर्षीय kwena maphaka वहीं दूसरी ओर देखे तो अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी 38 वर्षीय सबसे ओल्डेस्ट होंगे।

IPL Auction 2024 Date india

आईपीएल 2024 की नीलामी डेट करीब 19 दिसंबर रखी गई है करने वाले व्यक्ति mallika sagar जिन्होंने अभी फिलहाल में महिला वूमेन प्रीमियर लीग ऑप्शन भी किया था महिला है जिन्होंने 16 साल के आईपीएल के अंदर पहली बार एक्शन कर रही हैं।

Read more on desi prime news

IPL Auction 2024 Date india : इस साल के नीलामी में होने वाला है बहुत बड़ा बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top