JEE Main Result 2024 : NTA ने अप्रैल 2024 के लिए JEE mains पंजीकरण को 2 फरवरी से शुरू कर दिया है| जो उम्मीदवार JEE मेंस 2024 परीक्षा सत्र 2 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं वह NTA mains पंजीकरण प्रक्रिया 2 मार्च तक पूरी कर ले| और जिन आवेदकों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 उत्तीर्ण किया है वह भी मेंस 2024 आवेदन पत्र भर सकते हैं| राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी jee mains सत्र 2 परीक्षा 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित करेगी |आधिकारिक वेबसाइट पर JEE मेन्स 2024 के लिए Jee मेन्स 2024 टॉपर सूची की घोषणा की है |
JEE Main Result 2024 : 13 फरवरी 2024 को सत्र एक 2024 रिजल्ट
JEE Main Result 2024 : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा 13 फरवरी 2024 को सत्र एक 2024 रिजल्ट जारी कर दिया है| राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 2024 एक के लिए रिजल्ट की घोषणा कर दी है| प्राधिकरण ने रिजल्ट 2024 की जांच करने के लिए jeemain.nta.ac.in पर लिंक अपडेट किया है| इसके साथ ही एनटीए ने एक अधिसूचना जारी करते हुए मेंस परीक्षा में संबंधित सभी आंकड़े जारी कर दिए हैं, इस वर्ष 2024 में परीक्षा में 1221624 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया तथा परीक्षा में 1170048 छात्र उपस्थित हुए |
राष्ट्रीय परीक्षा संस्थान ने मेंस टॉपर लिस्ट 2024 जारी कर दिया है… उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से टॉपर सूची की जांच कर सकते हैं| इस वर्ष हरियाणा के अब भट्ट मैं रिजल्ट 2024 टॉपर आगे रहे हैं इस सत्र में कुल 23 jeemain रिजल्ट 2024 टॉपर है| जिन्होंने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है|
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा 12 फरवरी 2024 को सत्र की फाइनल आंसर की जारी कर दी है| उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 2024 मेंस की फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं | और इससे पहले मेंस 2024 प्रोविजनल आंसर की को चुनौती देने के लिए पोर्टल 9 फरवरी को बंद कर दिया गया था|
सत्र 2 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 2 मार्च है| अधिक अधिकारियों ने में अप्रैल 17 पंजीकरण 2024 के लिए jeemain.nta.ac.in पर लिंक अपडेट कर दिया है| और इसके अलावा मेंस 2024 अप्रैल सत्र की परीक्षा तिथि को संशोधित भी किया है राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी 4 से 15 अप्रैल तक में परीक्षा सत्र दो आयोजित करेगी जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण किया है वह सभी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं|
JEE Main Result 2024 : छात्र मेमोरी आधारित में परीक्षा 2024 की तारीख उपलब्ध की गई वेबसाइट पर देख सकते हैं उत्तीर्ण उम्मीदवार या इसकी परीक्षा में उपस्थित हो रहे उम्मीदवार 2024 परीक्षा आवेदन भी कर सकते हैं प्रश्न पत्र को सॉल्यूशन पीडीएफ के साथ ऑनलाइन देख सकते हैं इसके अलावा करियर्स 360 द्वारा मेंस परीक्षा विश्लेषण जनवरी सत्र के लिए उपलब्ध है | संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य 2024 के लिए कुल 1231874 छात्रों ने आवेदन किया है जिसमें से 74002 छात्रों ने पेपर दो के लिए पंजीकरण कराया 1170036 छात्रों ने सेशन एक jee मेंन 2024 परीक्षा में बीटेक प्रवेश के लिए टेस्ट दिया है| 55493 उम्मीदवारों ने सेशन 1 की मेंस परीक्षा के लिए पेपर दो का टेस्ट दिया है|
For More Update : Join Our Telegram Group