Maruti Audi and Tata new cars likely to become expensive from January 2024

Maruti Audi and Tata

अगले साल जनवरी 2024 से Maruti, Audi and Tata की गाड़ियां महंगी होने की संभावना

साल 2023 खत्म होने को आया है और मारुति ऑडी और टाटा की गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का कंपनियों ने एक इशारा किया है यह दाम कितने बढ़ाए जाएंगे इसके बारे में अभी कोई बात बताई नहीं गई,

टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने इलेक्ट्रिक और पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में जनवरी 2024 से बढ़ोतरी करने का विचार कर रहे हैं हालांकि कितनी बढ़ोतरी होगी इसकी घोषणा अभी नहीं की है.

2% महंगी होगी ऑडी की करें

Maruti Audi and Tata

बेहतरीन लग्जरी कर बनाने वाली कंपनी ऑडी इंडिया ने भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला दिया है कंपनी अगले साल जनवरी2024 से भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतों पर 2% तक प्रिंस बढ़ा सकती है कंपनी ने दाम में बढ़ोतरी का कारण बढ़ती हुई इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशन कॉस्ट को जिम्मेदार बताया है

ऑडी इंडिया Q3 SUV से लेकर स्पोर्ट्स कार RSQ8 तब कई वाहन भारत में भारत में बेचती है जिनकी कीमत 40 लख रुपए से लेकर ढाई करोड रुपए तक के बीच में है

मारुति सुजुकी की करें जनवरी 2024 से महंगी हो जाएगी

मारुति सुजुकी कंपनी ने भी अपनी गाड़ियों के प्राइस बढ़ने का ऐलान किया है कंपनी ने बताया कि कीमतें बढ़ाने की वजह महंगाई और रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट्स के साथ मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट को जिम्मेदार ठहराया है

Maruti Audi and Tata

जनवरी 2024 से बड़ी हुई कीमतों को लागू कर दिया जाएगा कंपनी ने अभी बढ़ोतरी की स्केल की पुष्टि नहीं की है की कितनी कीमतें बढ़ाई जाएगी लेकिन जानकारी देते हुए कहा है की सभी मॉडल की कीमतें अलग-अलग बनाई जाएगी कंपनी ने इसके बारे में स्टॉक एक्सचेंज को भी इसकी जानकारी दी है

मारुति सुजुकी कंपनी ने 1 साल में तीन बार दम बड़ा है
मारुति सुजुकी इस साल पहले भी अपने दम बढ़ा चुकी है 1 अप्रैल को सभी मॉडलों के एक्स शोरूम की कीमतों में इजाफा किया था वही उसके पहले 16 जनवरी 2023 को भी सभी मॉडलों की एक शोरूम प्राइस पर 1.1 जाप किया गया था तब भी इनपुट कोर्स बढ़ाने के कारण गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई गई थी

सुजुकी ने बनाना रिकॉर्ड
कंपनी ने अक्टूबर महीने में अभी तक की सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है कंपनी ने बताया कि करीब-करीब 2 लाख वाहनों की बिक्री की गई है सालाना आधार पर देखा जाए तो कंपनी की बिक्री 1.6 से बढ़कर 2 लाख यूनिट हो गई है 19 परसेंट का इजाफा हुआ है

read more article on desiprimenews

Maruti Audi and Tata new cars likely to become expensive from January 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top