Oneplus 12R vs Vivo V30 : वीवो और वनप्लस ने हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए अपनी फ्लैगशिप सीरीज को लांच किया है जहां वीवो ने v30 सीरीज को पेश किया है वही वनप्लस ने जनवरी में 12 R को लांच किया था और आज हम इन सीरीज के दो खास फोन वनप्लस 12 आर और वीवो v30 प्रो की तुलना करेंगे ,आइये जानते हैं इसके बारे में सब कुछ-
वीवो ने बीते गुरुवार यानी 7 मार्च को अपनी प्रीमियम सीरीज को लांच किया था सीरीज में दो नए स्मार्टफोन वीवो v30 और वो v30 प्रो को शामिल किया था कंपनी की माने तो यह कैमरा सेंट्रिक फोन है और इसके अलावा जानकारी के आखिर में वनप्लस ने भी अपना प्रीमियम सीरीज वनप्लस 12 को भी लॉन्च कर दिया है इसमें दो फोन वनप्लस 12 और वनप्लस 12 आर को शामिल किया गया है|
हम इस आर्टिकल में कल लॉन्च हुए वो v30 प्रो और वनप्लस 12r की तुलना करने जा रहे हैं और आपको बता दें की इन दोनों फोन को एक ही प्राइस सेगमेंट में पेश किया गया है फीचर्स की बात करें तो वीवो के इस फोन में 5000 mah की बैटरी और 50 एमपी का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है वही वनप्लस 12r में भी आपको 50 एमपी का कैमरा और 5000 mah की बैटरी मिलेगी|
Oneplus 12R vs Vivo V30 आईए जानते हैं क्या है इन दोनों फोन की कीमत?
- वनप्लस 12r की कीमत की बात करें तो इसके 8GB प्लस 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 39999 रुपए है|
- 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वाले वनप्लस मोबाइल मॉडल की कीमत 45999 रुपए तय की गई है|
- वीवो v30 प्रो की बात करें तो इसके 8GB प्लस 256 जीबी की कीमत थोड़ी ही कम है|
Oneplus 12R vs Vivo V30 डिस्प्ले और बैटरी:
दोस्तों वीवो v30 प्रो वाले फोन की डिस्प्ले 6.78 इंच अमोलेड और 1260 * 2800 रेजोल्यूशन होगा और वनप्लस 12r में डिस्प्ले 6.78 इंच अमोलेड और 2780 * 1264 का रेजोल्यूशन होगा|
और दोनों ही स्मार्टफोंस में बैटरी 5000 mah तक की रखी गई है|
Oneplus 12R vs Vivo V30 कलर और प्रोसेसर?
वीवो v30 प्रो अंडमान ब्लू और क्लासिक ब्लैक में आया है और वनप्लस 12 R कूल ब्लू और आयरन ग्रे में आया है, और दोनों ही मोबाइल का प्रोसीजर मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 वहीं दूसरी ओर वनप्लस का प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 का है|
For More Update: Join Our Telegram Group
ALSO READ: Dune 2 Movie Sequel 2024 : 40 साल बाद आया ‘ड्यून’ का सीक्वल, जानिए कब और कहां देखें