Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya: एक इंसान और रोबोट के बीच की शानदार लव स्टोरी; तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज :
Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Trailer Out :
Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Trailer Out : बॉलीवुड के पापुलर एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म का दर्शक अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । इस फिल्म का का ‘गाना लाल पीली अखियां’ कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था । लेकिन अब इस फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों के सामने आ गया है
इस ट्रेलर में आपको कॉमेडी और रोमांस का तगड़ा मेल देखने को मिलेगा साथ ही इस ट्रेलर में कृति एक रोबोट की भूमिका निभाती नजर आएगी । Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Trailer Out
Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Trailer Out :
इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में कीर्ति और शाहिद रोमांटिक सीन होंगे और इसमें शाहिद की खूब तारीफ करते हुए नजर आएंगे साथी शाहिद और कृति का इंटिमेट भी टेलर में देखने को मिलेगा ।
लेकिन इस बीच ट्रेलर में आपको देखने देगा की कृति कोई साधारण लड़की नहीं है बल्कि सिफरा नाम की एक रोबोट है । इसी बीच आपको टेलर में देखने को मिलेगा कि शाहिद कपूर शादी के लिए प्रपोज करते हैं और फिर शुरू होती है रोबोट और इंसान की प्रेम कहानी ।
Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya की स्टार कास्ट :
इस फिल्म में आपको शाहिद और कृति के साथ-साथ धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगे । इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना शाह ने किया है इस फ़िल्म में आपको शाहिद और कृति की कैमिस्ट्री देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं ।
Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Release Date : तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म के रिलीज डेट की बात की जाए तो यह फिल्म आपको 9 फरवरी को सिनेमाघर में देखने को मिलेगी ।