Top Up Home Loan Benefits : होम लोन में मिलती है टॉप अप फैसिलिटी, जानिए आखिर कैसे ले सकते हैं इसका लाभ ?

Top Up Home Loan Benefits

Top Up Home Loan Benefits : लोन लेने से लेकर अपना घर बनाने तक का हर किसी का सपना होता है अगर ऐसे में आप भी अपने घर खरीदने के लिए लोन लेते हैं तो हम आपको बता दें कि उस पर आपको टॉप अप कि सुविधा मिलती है और इसमें आप अपने मौजूदा लोन को टॉप अप भी करवा सकते हैं ,चलिए आज हम आपको यही बताएंगे कि इस सुविधा का लाभ कैसे उठाया जा सकता है?

हर कोई अपने घर में रहने का सपना देखा है और ऐसे में अपने इस सपने को साकार करने में हम लोन की तरफ भागते हैं और यह हमारे लिए काफी मददगार भी साबित होता है घर बनाने के बाद भी कई सारे ऐसे खर्चे होते हैं जिनके लिए हमें पैसों की जरूरत होती है के तौर पर जैसे कि फर्नीचर और इंटीरियर जैसे कई खर्चों के लिए भी अच्छी खासी रकम की जरूरत पड़ती है|

Top Up Home Loan Benefits : टॉप अप लोन क्या होता है?

Top Up Home Loan Benefits

टॉप अप लोन उसे लोन को कहा जाता है जिसमें बैंक की ओर से पहले से चल रहे लोन पर आपको अतिरिक्त राशि दी जाती है और आज के समय में मकान की जरूरत को पूरा करने के लिए ज्यादातर लोग होम लोन ले लेते हैं लेकिन मान लीजिए कि आपने कुछ समय पहले ही होम लोन लिया हो और इसके कुछ दिनों बाद आपके घर के फर्नीचर रिनोवेशन और बाकी अन्य चीजों के लिए भी पैसों की जरूरत पड़ती है स्थिति में आपके लिए टॉप अप होम लोन बहुत मददगार साबित हो सकता है|

टॉप अप लोन प्लान:

दोस्तों टॉप अप लोन एक तरह का लोन ही है जिसमें आपको अतिरिक्त राशि दी जाती है और यह राशि आप पहले लोन पर ले सकते हैं बैंक और वित्तीय संस्थान ग्राहकों को टॉप अप की सुविधा देता है बता दे की टॉप अप लोन एक तरह का पर्सनल लोन और यह काम इंटरेस्ट रेट पर आसानी से मिल भी जाता है हालांकि टॉप अप लोन की अवधि आपकी होम लोन के टेन्योर पर ही निर्भर करती है|

लोन के फायदे:

इसमें आपको गारंटी और सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती|

टॉप अप लोन एक तरह का पर्सनल लोन ही होता है|

इस लोन में मिली राशि का इस्तेमाल आप फर्नीचर और घर के जरूर चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं|

आप टॉप अप लोन का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन और रिनोवेशन के लिए भी कर सकते हैं, और तो और आप टैक्स बेनिफिट का भी लाभ पा सकते हैं|

अप्लाई कैसे करें ?

आपने जिस बैंक से होम लोन लिया है वहां जाकर आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं , यह लोन आपको होम लोन पर मिलता है तो ऐसे में आपको होम लोन की मी के साथ-साथ टॉप अप लोन की भी किस्त भरनी होगी|

जानिए नियम और शर्तें:

पुराने लोन की किस्त के रिकॉर्ड पर ही आपको होम लोन मिलता है और अगर आप समय से किस्त भरते जा रहे हैं तो आपको आसानी से टॉप अप लोन भी मिल जाता है जबकि कई बैंकों के टॉप अप होम लोन के नियम अलग-अलग होते हैं और ऐसा माना जाता है कि होम लोन की टोटल राशि और प्रॉपर्टी के मार्केट वैल्यू के 70 फ़ीसदी तक टॉप अप लोन मिलता है|

होम लोन लेने के कुछ समय बाद ही आप टॉप अप लोन को ले सकते हैं क्योंकि आपका बैंक में पहले से ही होम लोन चल रहा होता है, इसलिए इस लोन में आपको किसी तरह की सिक्योरिटी और गारंटी की जरूरत नहीं होती है|

For More Update : Join Our Telegram Group

ALSO READ : NOKIA Phone History 2024 : कैसे एक समय था जब भारत में था हर किसे के हाथ यह सेट

ALSO READ : Realme 12 Plus 5G Launch Date In India : Best Camera Phone,चलिए जानते है इस फ़ोन के बारे मे

ALSO READ : Iphone 16 Pro looks like electric razor render leaked : आईफोन 16 प्रो का कैमरा डिज़ाइन देखकर चौंक उठे फैंस ,कहा फोन है या इलेक्ट्रिक रेजर?

ALSO READ : Samsung Galaxy Ring MWC 2024 : सैमसंग गैलेक्सी रिंग हुई पेश, सिंगल चार्ज में 9 दिन तक चलेगी कब होगी लॉन्च? आइये जानते हैं

Top Up Home Loan Benefits : होम लोन में मिलती है टॉप अप फैसिलिटी, जानिए आखिर कैसे ले सकते हैं इसका लाभ ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top