Paytm RBI said there is little scope for review of the decision on Paytm: नहीं होगा पेटीएम पर कोई बदलाव लोगों का रखा जाएगा ख्याल-आरबीआई गवर्नर:

Paytm RBI said there is little scope for review
Paytm RBI said there is little scope for review

Paytm RBI said there is little scope for review of the decision on Paytm: नई दिल्ली में सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए आरबीआई के गवर्नर यह कहां है कि पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ लिए गए फैसलों की समीक्षा की गुंजाइश न के बराबर है उन्होंने यह भी कहा है कि व्यापक मूल्यांकन के बाद ही विनियमित संस्थाओं के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करता है |आइये अब जान लेते हैं क्या है इस पूरी खबर में..

पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर आरबीआई की तरफ से पिछले दिनों जारी दिशा निर्देश में काफी सोच समझ कर और व्यापक विमर्श के बाद उठाया गया कदम यह है इसमें संशोधन करने या बदलाव करने की कोई गुंजाइश नहीं की गई है जबकि यह बात आरबीआई के गवर्नर डॉक्टर शक्तिकांत दास ने कही है उन्होंने कहा कि पेटीएम के ग्राहकों की सुरक्षा आरबीआई के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसके लिए जल्द ही एक FQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) जो की जारी किए जाएंगे इसमें पेटीएम से जुड़ी हर स्थिति को स्पष्ट किया जाएग|

Paytm RBI said there is little scope for review of the decision on Paytm: कयासों का दौर समाप्त:

Paytm RBI said there is little scope for review
Paytm RBI said there is little scope for review

आरबीआई की तरफ से यह स्पष्ट होने के बाद बाजार में पेटीएम से जुड़े निर्देशों में बदलाव होने को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे वह अब समाप्त हो चुके हैं और साथ ही देश की सबसे बड़ी फिन्टेक कंपनी के भविष्य को लेकर कुछ गंभीर सवाल फिर से पैदा कर दिए हैं तो अभी यह देखना बाकी है कि पेटीएम पेमेंट बैंक की तरफ से अपने संस्थान को बचाने के लिए क्या विकल्प पेश किया जा सकता है|

Paytm RBI said there is little scope for review of the decision on Paytm: आखिर क्या है मामला?:

Paytm RBI said there is little scope for review
Paytm RBI said there is little scope for review

Paytm RBI said there is little scope for review 31 जनवरी 2024 को न्यू पेटीएम पेमेंट बैंक 30 फरवरी 2024 के बाद से कोई भी नया ग्रहण जोड़ने और मौजूदा ग्राहकों की खाते में नई राशि डालने पैसे जोड़ने से मना कर दिया है| फिन्टेक कंपनी को बढ़ावा देने RBI के गवर्नर अंतरिम बजेट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के साथ होने वाली सेंट्रल बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हुए थे और बोर्ड की बैठक होने के बाद एक बैठक में उन्होंने कहा की मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं की पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर जो भी दिशा जारी किए गये थे उसकी कई समीक्षा नहीं की जायेगी| फिन्टेक को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय बैठक पहले की तरह ही एकदम द्रड है|साथ ही वित्तीय इस्थिरता को देखकर भी आरबीआई सतर्क है वह ग्राहकों के हितों को लेकर भी|

बहरहाल उधर पेटीएम से जुड़े लोग यह बता रहे हैं कि कंपनी की तरफ से कारोबार जारी रखना दूसरे विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है और वर्ष 2021 में कंपनी ने शेयर बाजार से 8300 करोड रुपए जुटाए थे और इसमें से 2000 करोड रुपए की राशि एक विशेष कोष में रखी गई है जिसका इस्तेमाल कंपनी मौजूदा संकटकाल में कर सकती है|

यह पूछे जाने पर की आरबीआई के निर्देश के बाद ग्राहकों के बीच जो अनिश्चितता है उसको लेकर क्या कदम उठाया जाएगा? तो उनका जवाब यह था कि इसके लिए FQ जारी किया जाएगा और उससे सभी कुछ स्पष्ट हो जाएगा लेकिन हम ग्राहकों के हितों को लेकर बहुत ही गंभीर हैं|

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)

ALSO READ : Top 5 Upcoming Crime Thriller Movies 2024 : इस साल सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर वाली ये मूवीज मचाएंगे धमाल

ALSO READ : Nora Fatehi Net Worth 2024 Collection: कैनेडियन होने के बावजूद भी नोरा फतेही का बॉलीवुड पर दबदबा, इतने करोड़ की मालकिन है नोरा फतेही

ALSO READ : Fukra Insan Luxury Car Collection : कई लग्जरी गाड़ियों का मालिक है यह यूट्यूबर

Paytm RBI said there is little scope for review of the decision on Paytm: नहीं होगा पेटीएम पर कोई बदलाव लोगों का रखा जाएगा ख्याल-आरबीआई गवर्नर:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top