Xiaomi 14 And Xiaomi 14 Ultra Price In India, Launching On March :चलिए जानते है क्या नया रहेगा इस फ़ोन मे

Xiaomi 14 Ultra
Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 And Xiaomi 14 Ultra Price In India,Launching On March : आप लोगो को बता दिया जाए की ग्लोबली शाओमी के 14 सीरीज के फ़ोन का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है, और अब फाइनली वह इंतज़ार ख़तम हुआ कंपनी ने MWC 2024 में एक इवेंट के दौरान शाओमी 14 सीरीज को ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया है। शाओमी 14 सीरीज के अंदर दो वैरिएंट है Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra को लॉन्च किया गया है। हाल ही मे ग्लोबली लॉन्च होने के बाद Xiaomi 14 अब अगले माह 7 मार्च को भारत  में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चलिए अब हम आपको आगे इन फोन्स की स्पेसिफिकेशन्स के साथ कीमत के बारे में भी विस्तार से पूरी जानकारी देने वाले हैं।चलिए जानते है।

Xiaomi 14 And Xiaomi 14 Ultra Price In India,Launching On March : Price

Xiaomi 14 Ultra
Xiaomi 14 Ultra
  • इस Xiaomi 14 फ़ोन मे हमे दो वेरिएंट देखने को मिलने वाले है, कलर की बात की जाये तो हमे इसमें ब्लैक एंड व्हाइट और जेड ग्रीन में उपलब्ध होगे। इस Xiaomi 14 फ़ोन मे हमे दो वेरिएंट हने वाले है पहेले वेरिएंट मे हमे इस फ़ोन के अन्दर 12GB + 256GB देखने मिलता है और यह मॉडल की कीमत 999 Euros (लगभग 89,725 रुपये) है और दुसरे वेरिएंट मे हमे 12GB + 512GB मिलता है ****यह मॉडल की कीमत 1,099.99 Euros (लगभग 98,795 रुपये) है।
  • वही अगर हम Xiaomi 14 Ultra की बात करे तो हमे इस फ़ोन मे सिर्फ एक वेरिएंट ही देखने मिलता है जिसमे हमे (16GB/512GB) में ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन हे देखने को मिलने वाला है। इस मॉडल की कीमत 1,499 Euros (लगभग 1,34,700 रुपये) है।

Xiaomi 14 Specifications

अब हम आप लोगो को इस फ़ोन के डिसप्ले, प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी के बारे मे जानकारी देने वाले है।

  • डिसप्ले: शाओमी 14 स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 पर पेश हुआ है जो की लग भग 2670 x 1200 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ और 6.36 इंच के डिसप्ले से लैस है।
  • प्रोसेसर: खास बात तो यह है की इस फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 750 जीपीयू इस फ़ोन मे मिलता है। साथ ही यह स्मार्टफोन शाओमी हायपरओएस पर चलता है।
  • कैमरा: इसके बैक पैनल पर हमे 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और साथ ही मे 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस देखने को मिल जाता है। और हमे फ्रंट साइड सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।
  • **बैटरी:**बैटरी की बात करे तो हमे पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 4,610 एमएएच की बैटरी दी गई है, कंपनी ने यह बताया है की यह 90 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।और खास बात तो यह है की इस मोबाइल में 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

Xiaomi 14 Ultra Specifications

Xiaomi 14 Ultra

अब हम आप लोगो को इस फ़ोन के डिसप्ले, प्रोसेसर,ओएस और बैटरी के बारे मे जानकारी देने वाले है।

  • **डिसप्ले:**इस फोन में हमे 6.73 इंच का बड़ा LTPO AMOLED पैनल मिलने वाला है। इस फ़ोन पर हम 1440×3200 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ हमे 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस देखने को मिलता है।
  • प्रोसेसर: इसे फ़ोन को पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ बाज़ार मे लॉन्च किया गया है। साथ हे मे हमे इसमें 3.3GHz की हाईएस्ट क्लॉक स्पीड देखने मिल जाती है।
  • **ओएस:**यह Xiaomi 14 Ultra फ़ोन कंपनी के लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 के आधारित हाइपरओएस पर काम करता है।
  • **बैटरी:**इस फ़ोन के बैटरी  पावर बैकअप के लिए इसमें 5,300 एमएएच बैटरी दी हुई है। और शाओमी 14 की तरह ही इसे चार्ज करने के लिए 90 वॉट फास्ट चार्जिंग,और 80 वॉट वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल जाता है।

Xiaomi 14 And Xiaomi 14 Ultra Price, Launch Date

Expected Price:Rs. 45,890
Release Date:07-Mar-2024 (Expected)
Variant:8 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status:Upcoming Phone

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)

ALSO READ : Hot sexy bhabhi : भाभी का डांस देखकर लोग हुए परेशान ऐसा फिगर कभी नहीं देखा होगा

ALSO READ : PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 feb 22 : आईये जानते है कैसे लाभ उठाये इस योजना का

ALSO READ : Why Ice floats on water in hindi 2024 GK : बर्फ पानी पर क्यों तैरती है कभी सोचा इसके बारे में ?

ALSO READ : Yamaha RX100 Coming Soon In India 225.9 cc engine : नए अपडेट के साथ एंट्री होंगी

Xiaomi 14 And Xiaomi 14 Ultra Price In India, Launching On March :चलिए जानते है क्या नया रहेगा इस फ़ोन मे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top