Bigg Boss 17 Winner 2023 : सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो बिग बॉस को लेकर पिछले कई महीनो से दर्शकों में खास एक्साइटमेंट थी । टीआरपी में भी यह शो टॉप पर रहा । बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले शानदार तरीके से खत्म हो चुका है और आखिरकार बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी( Bigg Boss 17 Winner 2023 ) ने जीत हासिल की है ।
वह इस सीजन के विनर बन गए हैं, और सलमान खान ने विनर के नाम की घोषणा करते हुए मुनव्वर फारूकी का नाम लिया है । पिछले कई दिनों से दर्शकों को इस सीजन के विनर का नाम को लेकर बहुत ही ज्यादा एक्साइटमेंट थी लेकिन अब वह एक्साइटमेंट भी खत्म हो चुकी है ।
Bigg Boss 17 Winner 2023 : मुनव्वर फारुकी बने “बिग बॉस -17” के विनर..
बिग बॉस के शो में मुनव्वर फारुकी पहले से ही काफी चर्चा में थे । घर में उनका व्यवहार और हर टास्क में उनकी भागीदारी काबिले तारीफ थी । साथ ही मुनव्वर को बिग बॉस 17 का टॉप कंटेस्टेंट माना जाता था, उनके खेल ने उनके फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा किया ।
इसलिए मुनव्वर फारूकी के जितने से उनके फैंस बेहद खुश हैं । बिग बॉस 17 के फिनाले में अरुण माशेट्टी, अभिषेक कुमार, Mannara Chopra , और अंकिता लोखड़े टॉप 5 में शामिल थे । घर के सभी कंटेस्टेंट को हराकर मुनव्वर फाइनल (Bigg Boss 17 Winner) जीत गए । इसके बाद सलमान खान ने मुनव्वर फारुकी को बधाई दी और उन पर पुरस्कारों की बौछार की । मुनव्वर सोशल मीडिया पर बहुत अच्छी पकड़ बना रखी है साथ ही वह लोगों के बहुत लोकप्रिय है उनके इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं जो उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बनाया है ।
बिग बॉस 17 के विनर कौन होंगे इस बात को लेकर उनका नाम शुरुआती दौर से ही काफी चर्च में था और साथ ही उनके दर्शकों का उन्हें खूब समर्थन मिला और आखिरकार बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में उन्हें विनर घोषित कर दिया
गया ।
Bigg Boss 17 Winner 2023 : मुनव्वर को शो ‘लॉक अप’ से मिली लोकप्रियता..
मुनव्वर को लॉक अप शो से बहुत लोकप्रियता हासिल हुई थी । वह इस इवेंट के विजेता रहे थे। लॉकअप के शो में मुनव्वर 70 दिन तक रहे इवेंट जीतने के बाद मुनव्वर को एक ट्रॉफी और साथ ही 20 लाख रुपए का नगद पुरस्कार, और एक कार भी मिली ,साथ ही उन्हें इटली की यात्रा करने का मौका भी मिला ।
https://www.instagram.com/p/C2r_2zEvz1f/?hl=en मुनव्वर फारूक, अभिषेक कुमार, Mannara Chopra, बिग बॉस 17 के टॉप -3 कंटेस्टेंट बने । और इनमें से मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली । इस शो के विनर होने के बाद सलमान खान ने मुनव्वर फारूकी को बिग बॉस 17 की ट्रॉफी दी और इनाम के तौर पर 50 लाख रुपए और साथ ही एक कार भी दी ।
Who is Munawar Faruqui – जानिए मुनव्वर फारूकी के बारे में..
मुनव्वर फारुकी मशहूर कॉमेडियन में से एक है जो इंडिया में स्टैंड अप कॉमेडी शो करते हैं । वह अपनी अनोखी मजाक किया शैली के लिए जाने जाते हैं मुनव्वर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं ।
ALSO READ : Love and War film conflict Avatar 3: 2025 में बॉक्स ऑफिस पर अवतार 3 को चुनौती देगी रणवीर आलिया की फिल्म .