RBI take action on IIFL : आरबीआई का IIFL फाइनेंस पर बड़ा एक्शन, नए गोल्ड लोन देने के लिए लगाई रोक, स्टॉक पर होगा असर

RBI take action on IIFL

RBI take action on IIFL : हाल ही में यह सामने आया है कि आरबीआई, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने न्यू IIFL फाइनेंस पर नया गोल्ड लोन देने पर रोक लगा दी है लेकिन पहले से जो भी जारी गोल्ड लोन रहे हैं वे सभी चलते रहेंगे|

भारतीय रिजर्व बैंक ने नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एनआईआईएफएल पर बड़ा एक्शन ले लिया है अब आरबीआई के फाइनेंस को नए गोल्ड लोन जारी करने पर रोक लगा दी है हालांकि पहले वाले सभी जारी गोल्ड लोन चलते रहेंगे ,और केंद्रीय बैंक ने सुपरवाइजरी चिंताओ को देखते हुए लोन पर रोक लगाई है|

RBI take action on IIFL : क्यों लगाई रोक?

केंद्रीय बैंकों का कहना है कि आईआईएफएल फाइनेंस के लोन टू वैल्यू रेशों में गड़बड़ियां पाई गई है कंपनी के ऑपरेशन का स्पेशल ऑडिट होगा फ़िर ऑडिट के बाद प्रतिबंधों पर पुनर्विचार किया जाएगा|

RBI take action on IIFL

आरबीआई ने कहा कि आईआईएफएल कि वित्तीय स्थिति के उसके निरीक्षण से कंपनी के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में सामग्री पर्यवेशि चिंताओ का पता चला है, जिसमें लोन की मंजूरी के समय और डिपार्ट पर नीलामी के समय सोने की शुद्धता और शुद्ध वजन की जांच व प्रमाणित करने में गंभीर विचलन शामिल है और आरबीआई ने एक रिपोर्ट मे यह भी बताया कि यह प्रथाएं नियमों के उल्लंघन के अलावा ग्राहकों के हितों पर भी अहम और प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं| इसलिए कुछ महीनो में आरबीआई इन कमियों पर कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन और वैधानिक लेखा परीक्षको के साथ बातचीत कर रही है लेकिन अब तक कोई सार्थक सुधारामक कार्यवाही सामने नहीं आई है इससे ग्राहकों के समग्रहित में तत्काल प्रभाव से व्यावसायिक प्रबंध लगाना जरूरी है, केंद्रीय बैंकों के बयान में कहा गया है कि यह व्यावसायिक प्रबंध किसी भी अन्य नियामक या पर्यवेशि कार्रवाई पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना है ,जिसे कंपनी के खिलाफ आरबीआई द्वारा शुरू किया जा सकता है|

IIFL फाइनेंस शेयर प्राइस:

आईआईएफएल फाइनेंस का स्टॉक आज 4 मार्च 598.10 के स्तर पर बंद हुआ है और स्टॉक का 52 वीक हाई 704.20 है और लो 408.40 है, एनबीएफसी का मार्केट कैप 22,816.50 करोड रुपए है और एक साल में स्टॉक का रिटर्न 34 फीसदी है|

जांच और वेरिफिकेशन:

वेरिफिकेशन में गंभीर खामियां पाए जाने के बाद रिजर्व बैंक ने सोमवार को आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड को गोल्ड लोन वितरित करने से तत्काल प्रभाव से रोक दिया था| यह निर्देश कंपनी गोल्ड लोन कारोबार से संबंधित है प्रमुख वित्तीय सेवक प्रदाता आईआईएफएल फाइनेंस कई तरह के लोन मुहैया कराती है, IIFL लिमिटेड के शेयर आज 4% तक टूटकर 598 पर बंद हुए हैं|

आरबीआई ने क्या कहा?

बयान में आरबीआई ने यह कहा है कि नियमकीय पर्यवेक्षक के दौरान सोना गिरवी रखकर कर्ज देने में कुछ चिंताये सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है, हालांकि आईआईएफएल फाइनेंस अपने मौजूदा स्वर्ण ऋण कारोबार को जारी रख सकती है और वह मौजूदा कार्यों का संग्रह और वसूली प्रक्रिया जारी रखेगी| कंपनी के स्वर्ण ऋण कारोबार में कुछ खामियां देखी गयीं हैं, इनमें कर्ज़ की मंजूरी के समय और चूक पर नीलामी के समय सोने की शुद्धता और शुद्ध वजन को परखने और प्रमाणन में गंभीर खामी शामिल हैं|

For More Update : Join Our Telegram Group

ALSO READ : Radhika Anant Pre Wedding March 2024 : राधिका – अनंत के प्री वेडिंग में अंबानी परिवार के साथ झूमी रिहाना

ALSO READ : Kota Factory 3 Update 2024 : कोटा फैक्ट्री सीजन 3 की पहली झलक आई सामने , जीतू भैया नजर आए अलग अंदाज में

ALSO READ : Bill Gates Viral Video March 2024 : डॉली चाय वाले के साथ दिखाई दिए बिल गेट्स, वीडियो ने बताया तहलका

ALSO READ : Sunflower 2 Review 2024 : मर्डर इनवेस्टिगेशन ने संभाला सनफ्लॉवर का दूसरा सीजन

ALSO READ : Tiger Shroff Birthday 2024 : हीरो से पहले टाइगर श्रॉफ बनना चाहते थे फुटबॉलर, आसान नहीं था टाइगर श्रॉफ का फिल्मी सफर

RBI take action on IIFL : आरबीआई का IIFL फाइनेंस पर बड़ा एक्शन, नए गोल्ड लोन देने के लिए लगाई रोक, स्टॉक पर होगा असर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top