Reliance Disney Merger Know Chairperson : रिलाइंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी संयुक्त कंपनी की चेयरपर्सन रिलायंस डिज्नी मर्जर बनेगी जबकि उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे |
संयुक्त उद्यम इंटरटेनमेंट और भारत गतिविधियों के लिए देश के सबसे प्रमुख टीवी और डिजिटल प्लेटफार्म में से एक होगा| इसके जरिए कलर्स स्टार प्लस और स्टार गोल्ड स्टार स्पोर्ट्स 18 को एक साथ लाया जाएगा|
बुधवार को भारत में वाल्ट डिजनी कंपनी और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी मीडिया परिचालन का विलय कर 70000 करोड रुपए की एक बड़ी कंपनी बनाने का ऐलान किया है , डिज्नी और रिलायंस इस संबंध में एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे|
Reliance Disney Merger Know Chairperson : किसकी कितनी हिस्सेदारी ?
समझौते को लेकर दोनों कंपनियों की ओर से यह कहा गया है कि संयुक्त उद्यम में रिलायंस और उसकी सहायक इकाइयों की हिस्सेदारी 63.6 % होगी वहीं दूसरी ओर डिज्नी के पास बाकी 36.84 % हिस्सेदारी रहेगी और ओटीटी कारोबार को बढ़ाने के लिए रिलायंस संयुक्त उद्यम में लगभग 11500 करोड रुपए का निवेश करेगी| रिलायंस डिज्नी मीडिया परिचालन के विलय के बाद अस्तित्व में आने वाली इकाई का मूल्य ₹10352 करोड रुपए होगा संयुक्त उद्यम के पूरे भारत में 750 मिलियन से अधिक दर्शन होंगे और यह दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों की जरूरत को भी पूरा करेगा|
इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी कंपनी की चेयरपर्सन बनेगीं और जबकि उदय शंकर इसके वाइस चेयरपर्सन होंगे, ज्वाइंट वेंचर के पास देश में सबसे बड़ा ओटीटी ग्राहक आधार और करीब 130 चैनल एडवेंचर भारत मनोरंजन और खेल सामग्री के लिए अग्रणी टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म में से एक होगा और मनोरंजन जैसे कलर्स स्टार प्लस स्टार गोल्ड और खेल जगत की दुनिया जैसे स्टार भारत और भारत 18 में प्रतिष्ठित मीडिया और परिसंपत्तियों को एक साथ लाया जाएगा जिसमें अत्यधिक पहुंच भी शामिल है|
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मीडिया ऑपरेशंस वाल्ट डिज्नी का विलय भारत के सबसे बड़े मनोरंजन साम्राज्य में से एक का निर्माण करेगा इसका मुकाबला जी एंटरटेनमेंट और सोनी के संयुक्त उद्यम और नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम जैसे स्ट्रीमिंग दिग्गजों से होगा | इसके विलय से बने संयुक्त उद्यम में भारत में डिजिटल और मीडिया के क्षेत्र में बड़े बदलाव आएंगे इससे उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता और बेहतर कंटेंट कहीं भी और कभी भी मिल सकेगा , वाल्ट डिज्नी के सीईओ बॉब ईगर ने कहा कि भारत जो की दुनिया की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है और वहां की बाजार से हम
इस अवसर को लेकर रोमांचित है , रिलायंस को भारतीय बाजार की गहरी समझ है और हम साथ में मिलकर कंपनी को भारत की सबसे बड़ी कंपनी बना सकते हैं इससे उपभोक्ताओं को डिजिटल सर्विस मनोरंजन और भारत के क्षेत्र में बेहतर कंटेंट मिलेगा|
विलय पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के कमांडर मुकेश अंबानी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक समझौता है जो भारत के मनोरंजन जगत में नए युग की शुरुआत करेगा हम हमेशा डिज्नी की सबसे अच्छी मीडिया ग्रुप के तौर पर इज्जत करते हैं और इस संयुक्त उद्यम को लेकर रोमांचित है|
For More Update : Join Our Telegram Group
ALSO READ : Top Up Home Loan Benefits : होम लोन में मिलती है टॉप अप फैसिलिटी, जानिए आखिर कैसे ले सकते हैं इसका लाभ ?
ALSO READ : Bhumi Pednekar Viral Video 2024 : पटाखा बनाकर भूमि पेडणेकर ने किया सबको क्लीन बोल्ड, देखिए वीडियो..