Top 500 private companies-valuation around 71 of India GDP 2024 : दोस्तों अगर मूल्यवान कंपनियों की सूची की बात करे तो रिलायंस इंडस्ट्रीज 15.65 लाख रुपए करोड़ की मूल्यांकन के साथ लगातार तीसरे साल भी सबसे उच्च स्तर पर बनी हुई है|
RIL यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड टाटा कंसलटेंसी सर्विस यानी TCS से करीब 3 लाख रुपए करोड रुपए से अधिक है| एचडीएफसी बैंक 10 लाख करोड रुपए के बाजार मूल्यांकन के साथ-साथ तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है| रेलाइंस् इंडस्ट्रीज लिमिटेड निजी क्षेत्र मैं 500 कंपनियों का मूल्यांकन 2800 डॉलर या 231 लाख करोड रुपए है और यह राशि सऊदी अरब और स्विट्जरलैंड और सिंगापुर के सामूहिक घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी से अधिक है |
साथ ही साथ यह राशि भारत की जीडीपी का भी लगभग 71% है|
Top 500 private companies-valuation around 71 of India GDP 2024 : तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी एचडीएफसी
हुरून इंडिया -एक्सिस बैंक 2023 की सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज 15.65 लाख करोड रुपए के मूल्यांकन के साथ-साथ लगातार तीसरे स्थान भी सबसे उच्च स्तर पर बनी हुई है | यह TCS के करीब 3 लाख करोड रुपए अधिक है इसके साथ ही अगर बात करें एचडीएफसी बैंक की तो यह 10 लाख करोड रुपए के बाजार मूल्यांकन की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है|
Top 500 private companies-valuation around 71 of India GDP 2024 : विदेशी कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां नहीं है शामिल:
लगभग 52 कंपनियां एक दशक से भी कम पुरानी है और सबसे पुरानी कंपनी आईइडी जो 235 साल पुरानी है बात करें तो 500 कंपनियों की सूची में सूचीबद्ध और गैर सूचीबद्ध दोनों कंपनियां शामिल है जबकि इनमें सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी और विदेशी कंपनियां शामिल नहीं है|
Top 500 private companies-valuation around 71 of India GDP 2024 : लाखों लोगों को रोजगार देती हैं यह कंपनियां,आइये जानते हैं:
अनस रहमान जुनैद हुरून इंडिया के प्रबंधन और निर्देशक ने यह जारी किया है कि इन कंपनियों ने वर्ष में 13% ki बिक्री व्रद्धि दर्ज की है और उनकी संयुक्त डिग्री 952 अरब डॉलर है|
एक्सिस बैंक के प्रबंधन और निर्देशक का भी यह कहा कि 1.3 % यह 70 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देती है|
Top 500 private companies-valuation around 71 of India GDP 2024 : कंपनी के शेयर्स:
मंगलवार को कंपनी का स्टॉक बीएसएई पर 1.89% तक बढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर 2957.80 रुपए पर पहुंच गया है इसलिए दो सप्ताह में ही शेयर का बाजार मूल्य एक लाख करोड रुपए तक बढ़ गया है |
अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज 20 लाख करोड रुपए के बाजार पंजीकरण का लक्ष्य पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है |
कंपनी का स्टॉक बीएसएई पर 1.89% तक बढ़ा है, मुखिया मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति केवल 2024 में भी 12.5 अरब डॉलर से बढ़कर 109 अरब डालर हो गई है जबकि ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के अनुसार ये सबसे भारतीय अमीर व्यक्ति है और दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11 नंबर पर पहुंच गए हैं| हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)
ALSO READ : Top 5 Upcoming Crime Thriller Movies 2024 : इस साल सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर वाली ये मूवीज मचाएंगे धमाल
ALSO READ : Fukra Insan Luxury Car Collection : कई लग्जरी गाड़ियों का मालिक है यह यूट्यूबर